Advertisement
यवतमाल। कलंब पुलिस थाने के पुलिस कर्मी ने शिकायतकर्ता पर पुलिस थाने में दर्ज गुनाह में गिरफ्तार न करते हुए दर्ज गुनाह की चार्जशिट जल्द दाखिल करने हेतू शिकायकर्ता से 6 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी. यह रिश्वत लेते 11 दिसंबर को शिकायतकर्ता की ओर कलंब के पुलिस थाने में लेते समय आरोपी लोकसेवक संदीप तिजारे को रंगेहाथ यवतमाल के रिश्वत प्रतिबंधक ब्यूरों के दल ने पकड़ा. आगे की जांच चल रही है.
Representational Pic