नागपुर: टेलीफोन एक्सचेंज चौक पर आज सुबह एक भीषण दुर्घटना हुई है. जिसमें एक ट्रक ने श्रद्धालुओ से भरी एक बस को टक्कर मार दी. ट्रक के टक्कर के कारण बस पलट गई जिसके चलते बस में सवार एक महिला की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में 20 के करीब यात्री जख्मी हुए है. जिसमें से 6 की हालत नाजुक बताई जा रही है. उन्हें एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार यवतमाल जिले के वणी में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तेरापंथ जैन समाज के 21 श्रद्धालु एक निजी बस में सवार होकर नागपुर से निकले ही थे की टेलीफोन एक्सचेंज चौक पर तेज गति से और लापरवाही से ट्रक चलानेवाले ड्राइवर ने बस को टक्कर मार दी.
इसके बाद बस पलट गई. बस के पलटते ही बस में सवार श्रद्धालुओ की चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोगों ने घटनास्थल पर जाकर घायलों को बस से बाहर निकालना शुरू किया.
पुलिस के पहुंचने से पहले ही जैन समाज के लोगों ने, आसपास रहनेवालो ने और कांग्रेस नेता अतुल कोटेचा ने घायलों को एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. बस के कांच फोड़कर लोगों को बाहर निकाला गया. लकड़गंज पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस हादसे से जैन समाज में शोक की लहार फ़ैल गई है.