नागपुर: पियूष जवडंड शिक्षण मंडळ द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर नागपुर स्कूल के देवेंद्र अरुण नागतोड़े, प्रज्ज्वल दिलीप गायकवाड़ को स्काउट और अश्विनी राजन नायर गाईड इन छात्रों ने राष्ट्रपती पुरस्कार कसौटी पास कर ली है. रामटेक स्थित महाराष्ट्र राज्य स्काउट प्रशिक्षण केंद्र ‘नागार्जुन’ में 16 से 19 नवम्बर 2016 को स्काउट की कसौटी और 23 से 26 नवम्बर की कालावधि में गाईड परीक्षा की ली गई थी. सम्पूर्ण महाराष्ट्र से स्काउट और गाइड के छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे. 2016-2017 के सत्र में आदर्श विद्या मंदिर के तीन छात्रों को इसमें राष्ट्रपती पुरस्कार मिला.
पुरस्कार मिलने पर छात्रों का स्कूल में स्वागत सत्कार किया गया. इस चिंतन शिबिर में पूर्व समूह शिक्षणाधिकारी वैद्य के हाथों छात्रों का विशेष सत्कार किया गया. इस दौरान संस्था अध्यक्ष जवडंड, उपाध्यक्ष ठेंगरे, सचिव डॉ. अनीता जवडंड ने भी छात्रों को बधाई दी. इन छात्रों को माहेश्वरी कोडापे, सरायकर, मुख्याधापिका एम. ए. जवडंड, चंद्रशेखर जवडंड, राजेंद्र खंडाल का मार्गदर्शन मिला.