Published On : Wed, Mar 11th, 2015

सावनेर : निरोगी शहर के लिए योग को दिनचर्या में शामिल करें – संजय खोंड़े

Advertisement

praanayam saoner  (3)
सावनेर (नागपुर)। नगरपालिका और पतंजली योग समिति द्वारा आयोजीत पांच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ नगराध्यक्ष वंदनाताई धोटे के हांथों हुआ. इस दौरान शैलेश सपकाल पो.नी. सावनेर शैलेश जैन गटनेता सत्ता पक्ष उपाध्यक्ष सुरजकत्ता सेवके, महिला बाल कल्याण सभापति सुषमा दिवटे और नगरसेविका प्रमुख रूप से उपस्थिति थे.

योग प्राणायाम शिविर को योगाचार्य संजय खोडे, प्रदीप काटेकर, शोभाताई भागिया ने संबोधित कर योग और प्राणायाम करके अपने शरीर को निरोगी बनाने के गुर सिखाए. आपाधापी के इस युग में वायु प्रदुषण, मिलावटी अनाज, सब्जी भाजी पर बढ़ता रसायनिक उपयोग अस्त व्यस्त दिनचर्या, आहार, निद्रा, संकुचित एवं नकारात्मक सोच शारीरिक व्यायाम के आभाव में रक्तचाप, मधुमेह, ह्रदय विकार, कैंसर जैसी बिमारी मुह बाहे खड़ी रहती है. तो अपचन, वायुविकार, वात, पित्त, कफ, जोड़ो का दर्द आदि आठ समस्याओं से हर इंसान ग्रस्त है.

praanayam saoner  (1)
इसके दो इलाज है एक महंगी दवाई या योग एवं प्राणायाम यह सबसे सस्ता एवं उपयोगी आसान तरीका अपनाकर “सभी रोगों की एक दवा नियमित योग करो मेरे भाई” का नारा बुलंद करना होगा. योग नियमित करना ऐसा धारा प्रवाह सूत्र संचालन संजय खोंडे ने आज के सत्र में योग साधक साधिकाओं को योग प्राणायाम और आसन संबंधी जानकारी दी. नित्य योग प्राणायाम और आसन संबंधी जानकारी देकर नित्य योग करने की गुहार लगाई. नगराध्यक्षा वंदनाताई और पुलिस निरीक्षक शैलश सपकाल ने इस आयोजन का लाभ उठाकर निरोगी रहने की अपील कर पतंजली योग समिति सावनेर के आयोजन की सराहना की.

Gold Rate
Monday 31March 2025
Gold 24 KT 90,500 /-
Gold 22 KT 84,200 /-
Silver / Kg 101,500 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

योग शिविर की सफलता के लिए किशोर ढूंडेले, मनोहर दिवटे, श्याम चव्हाण, गुलाब टेकाडे, मदन शेंडे,प्रकाश नाइक, चैतन्य ठाकरे,संकेत दिवटे, माया पेढ़े, संजय रिवार, शुभम बागडे आदि प्रयास कर रहे है.

praanayam saoner  (2)

Advertisement
Advertisement