Advertisement
यवतमाल। जिला कोषागार अधिकारी कार्यालय के अतिरिक्त कोषागार अधिकारी ने बिल मंजूर करने के लिए 2000 की रिश्वत मांगी थी. यह रिश्वत लेते हुए उन्हें रंगे हात पकड़ा गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोषागार अधिकारी का नाम संजय सेवकराम मेश्राम (50) बताया गया है. उसने शिकायतकर्ता सरकारी कर्मचारी को सरकार की ओर से मंजूर की गयी मोटरसायकल और कंप्यूटर खरीदने की राशि में त्रुटि बताकर पहले परेशान किया. जब उसने बातचीत की गयी तो उसने बिना आपत्ती जताए वह राशि दिलाने के लिए 2000 रुपये की रिश्वत मांगी थी. जिससे शिकायत कर्ता ने इसकी शिकायत यवतमाल रिश्वत प्रतिबंधक ब्यूरों को दी. जिसके आधार पर जाल बिछाया गया. जैसे ही रिश्वत उसने कोषागार अधिकारी कार्यालय में लिए वैसे ही उसे दबोचा गया. उसके खिलाफ शहर थाने में शिकायत दी गयी है. इस मामले की जाँच चल रही है.