Published On : Mon, Jun 22nd, 2020

क्राइम ब्रांच के एडिशनल सीपी डॉ. नीलेश भरने को नागरिकों ने दी जन्मदिन की बधाई

Advertisement

नागपुर- नागपुर शहर के क्राइम ब्रांच के एडिशनल सीपी ( CRIME BRANCH – ADDITIONAL CP ) डॉ. नीलेश भरने का सोमवार 22 जून को जन्मदिन है. इस अवसर पर कुणाल मौर्य, पंकज जूनघरे, अभिषेक संगीतराव, प्रवीण संगीतराव ने उनके आवास पर जाकर उनको बधाई दी.

भरनेजी की इस लॉकडाउन के दौरान कोरोना वारियर ( सुपरकॉप) SUPERCOP के रूप में शहर में उनकी छवि बन गई है. उनके द्वारा लॉकडाउन में जब कोरोना संक्रमण का काफी प्रकोप था, उस समय उन्होंने अपने बेहतरीन कार्यप्रणाली का उदाहरण पेश किया और सरकार के दिशानिर्देश को लागू करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Gold Rate
Friday 28 March 2025
Gold 24 KT 89,400 /-
Gold 22 KT 83,100 /-
Silver / Kg 101,900 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

शहर में कई जगहों का दौरा कर उन्होंने वहां स्वयं निरिक्षण भी किया. इस महामारी के समय गरीब यात्रियों और जरुरतमंदो को उनकी और उनकी टीम की ओर से मदद भी की गई थी. इस दौरान जन्मदिन की बधाई देनेवालो को क्राइम ब्रांच के एडिशनल सीपी डॉ. नीलेश भरने ने सभी का आभार व्यक्त किया है.

Advertisement
Advertisement