मुफ़्त शिक्षा के अधिकार में दिए गए प्रवेश सत्र २०२१ मैं मुख्य कार्यकारी अधिकारी के द्वारा जाँच समिति में पाया गया है कि भारतीय विद्या भवन स्कूल में पाँच बोगस प्रवेश नियम बहाय दिए गए सिद्ध होने के बावजूद गट शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक शिक्षा अधिकारी के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए कुंदा राउत उपाध्यक्ष जिला परिषद इनके द्वारा दबाव के कारण प्रवेशों को रद्द नहीं किया
जाँच में स्पष्ट हुआ था कि स्कूल ने रिपोर्ट में परवीन चौधरी और प्रमोद भोयर व ३ अभिभावकों को पते पर मौजूद नहीं पाया और सरपंच ने झुठा रहवासी दाख़िला चौधरी और भोयर को दिया था राजनीतिक दबाव में ।
२०२३ के सत्र में जाली जन्मपत्रिका बनाकर प्रवेश लेने का सिलसिला आज भी जारी है 22NG002739 नाम निकेश निलेश कोठाले जनम तारीख़ ४/०२/२०१९ ये आवेदन लॉटरी में शामिल नहीं हुआ इसी अभिभावक में इस साल आवेदन क्रमांक 23NG032843 नाम नक़्श निलेश कोठाले जन्म तारीख़ १०/०४/२०१९ नाम और जनम तारीख़ फ़र्ज़ी बनाया । गट शिक्षण अधिकारी द्वारा एक भी फ़र्ज़ी प्रवेश रद्द नहीं किया गया है
और ना ही कोई आपराधिक मामला पालक को पर दर्ज हुआ इसी कारण पालक फ़र्ज़ी दस्तावेज़ बनाकर प्रवेश लेने में सफल हो रहे हैं और इन सारे मामलों की जानकारी मो शाहिद शरीफ चेयरमेन आरटीई एक्शन कमेटी ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को दी थी इस के बावजूद भी उनके द्वारा कोई कार्रवाई की नहीं गई ।