नागपूर: मुफ़्त शिक्षा के अधिकार में हेरा-फेरी कर पालकों ने लॉटरी में नंबर नौ लगाने में तो कामयाबी हासिल कर ली लेकिन कमेटी की पैनी नज़र और जानकारी अनुसार पालक अपने बोगस आवेदन को सही सिद्ध नहीं कर पाए ।
गाँव वालों की शिकायत और दस्तावेजों में हेरा-फेरी के अनुसार आरटीई एक्शन कमिटी के चेयरमैन मो शाहिद शरीफ़ ने इन बोगस प्रवेशों को रद्द करने के लिए शिकायत की थी उसमें से उप सरपंच के आयंशा प्रजावल तगड़े ,मुद्रणालयी योगेश ठाकरे यह दोनों का बोगस पता के कारण रद्द हुआ और लिंग बदलकर कर गौतमी पाटिल का प्रवेश रद्द नहीं हुआ
23NG001348 जिसमें इनके द्वारा दो आवेदन भरे गए थे इसके बावजूद इनको प्रवेश दिया गया। गलती का बहाना बताकर नियमों की अनदेखी कर प्रवेश दिया गया। नागपुर पंचायत समिति द्वारा।