महाराष्ट्र राज्य सरकार की शिक्षण संचालानलय द्वारा आज पत्र जारी किया गया है जिसमें आरटिइ शैक्षणिक सत्र २३-२४ हेतु शालाओं की पंजीयन तिथि निर्धारित २३ जेन से ३ फ़रवरी निर्धारित की गई है लेकिन वही दूसरी ओर शालाओं को सख़्ती के साथ पंजीयन कराने का ज़िम्मा ज़िले के शिक्षण अधिकारी प्राथमिकी और प्रशासनिक अधिकारी को सौंपी गई है वहीं दूसरी ओर मो शाहिद शरीफ़ चेयरमैन आरटिइ एक्शन कमिटी उन्होंने बताया कि शालाओं का विवाद अनुदान हेतु प्रशासन के साथ वाद चल रहा है ऐसी परिस्थिति में कितनी शालाएँ मुफ़्त शिक्षा के अधिकार अंतर्गत प्रवेश के लिए पंजीयन कराएगी यह प्रश्न चीन बना हुआ है
इस हालात में तीन फ़रवरी से ऑनलाइन मुफ़्त शिक्षा के अधिकार अंतर्गत आवेदन की तिथि भी आगे से निर्धारित होगी क्यूँ की ऑनलाइन प्रक्रिया में गूगल मैपिंग करना महत्वपूर्ण कार्य होता है इसी के आधार से अभिभावकों को ऑनलाइन प्रवेश के लिए गूगल पता मुहैया कराया जाता है ।
नैशनल इन्फ़ॉर्मेशन कॉरपोरेशन के माध्यम से गूगल में सर्विस चलायी जाती है इसकी रफ़्तार से ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी की जाएगी जहाँ राज्य में लाखों की संख्या में स्कूलों का पंजीयन कराना अनिवार्य है जो के चुनौती भरा कार्य है इसी की तर्ज़ पर आरटिइ आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया की तिथि तय होगी।