अकोला। देश में किडनी के मरीजों की तादाद दिन ब दिन बढती जा रही है. किडनी फल्यूअर होने के कारण अनेक मरीजों को अपनी जान गवानी पडती है. किडनी की बीमारी में मधुमेह, हाई ब्लडप्रेशर, किडनी स्टोन, किडनी इंपेक्शन, पेन किलर्स आदि का समावेश होता है. किडनी बीमारी के ग्रस्त मरीजों के लिए एडवांस होमिओपैथी उपलब्ध कराकर दी जाएगी ऐसी जानकारी होमिओपैथी तज्ञ डा. उदय नाईक ने व्यक्त की. विगत 33 वर्षो से होमिओपैथी द्वारा चिकित्सा सेवा देनेवाले डा. उदय नाईक ने किडनी के अनेक मरीजों का सफल उपचार कर मरीजों को नवजीवन प्रदान किया है.
विगत कुछ वर्षो में होमिओपैथी में किडनी की बीमारी पर बडे पैमाने पर अभ्यास संशोधन किया गया. जिसमें नई दवाईयां मरीजों को उपलब्ध कराकर दी गई. नाईक होमिओपैथी अस्पताल में पुणे, नागपुर, मुंबई, नासिक, औरंगाबद से मरीज किडनी बीमारी का उपचार कराने हेतु आते है. मरीजों को डायलेसीस के अलावा बिना किडनी ट्रान्सप्लांट से लाभ मिला है. ऐसे मरीजों के लिए नाईक अस्पताल में उपचार हेतु सभी सुविधाए उपलब्ध है. ऐसी जानकारी डा. नाईक ने दी है. शासकीय स्तर की योजनाओं में होमिओपैथी का समावेश कर संशोधन करने का निश्चितही लाभ होगा. साथ ही प्रत्येक जिले में एक किडनी होमिओपैथी केंद्र शुरू करने की आवश्यकता है. ऐसा मंतव्य डा. उदय ने प्रस्तुत किया.