कालीघाट: पूर्वोत्तर राज्यों में चुनावी नतीजों के ऐलान के बाद मूर्ति तोड़ने का सिलसिला तेज हो गया है। त्रिपुरा में लेनिन और तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ति तोड़े जाने के बाद अब कोलकाता में मूर्ति तोड़े जाने की जानकारी मिल रही है। दक्षिण कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की गई है। दक्षिण कोलकाता के कालीघाट में जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति पर हमला किया गया है।
वहीं श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति के चेहरे पर कालिख पोती गई है। साथ ही उस पर पथराव भी किया गया है। इसके अलावा हमलावरों ने मूर्ति के पास एक संदेश भी लिखकर रखा है। जिसमें लिखा है कि दोबारा इसे (श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति) स्थापित करने की जुर्रत मत करना। हम तोड़कर नया बनाना जानते हैं। हम सपना देखना भी जानते है और उसे हकीकत में बदलने का भी माद्दा रखते हैं।
घटना पर पश्चिम बंगाल की बीजेपी इकाई ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति गिराये जाने की निंदा की है। उन्होंने राज्य सरकार से घटना पर सख्त कदम उठाए जाने की अपील की है।
इधर मूर्तियां तोड़े जाने की घटनाओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने इस बाबत केंद्रीय गृहमंत्री से भी बात की है और कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने मूर्तियां तोड़ने की घटनाओं को दुखद बताया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है पार्टी इसका समर्थन नहीं कर सकती।