बड़ी धूमधाम से मनाया गया 1072 वॉ झूलेलाल जी का जन्मोत्सव!
अपार उमड़ा जनसमूह! सिंधी समाज के ईष्ट देवता वरुण अवतार झलेलाल जी का 1072 वॉ जन्मोत्सव गाँधी सागर झूलेलाल मंदिर परिसर पर सिंधु झूलेलाल वेलफेयर सोसा के तत्वाधान मे महंत मोहनदास के सानिध्य मे सुबह 6 बजे झूलेलाल जी का महाभिषेक कर प्रारम्भ किया गया!7 बजे संस्था के अध्यक्ष रमेश जेसवानी के शुभ हस्ते 30 फुट ऊँचा झंडावन्दन किया गया! (झंडा झूले झूले लालन का )से गूंज उठा मंदिर परिसर! महंत ठकुर मोहनदास द्वारा श्री बहिराणा साहिब की पूजा अर्चना कर झूलेलाल जी जीवनी बतलाकर भक्तो का मन मोह लिया! बहिराणा पूजा मे सारस्वत सिंध ब्रामण मंडल द्वारा मन्त्रोंपचार के साथ की गयी! बहिराणा पूजा अर्चना के प्रमुख अतिथि सर्व नारायण दास डेम्ब्ले.एडवोकेट श्रवण मदनानी.
सुरेश जगियासी.अशोक रामानी. विजय रामानी.सह परिवार एवं सिंधु झूलेलाल के सर्व पदाधिकारियो के शुभ हस्ते संपन्न हुई! इस अवसर पर महाराष्ट्र शासन के ऊर्जा मंत्री एवं नागपुर शहर के पालक मंत्री नितिनजी राउत. माननीय क्रीड़ा मंत्री सुनील केदार जी. माननीय आमदार विधान परिषद चन्दरशेखर बावनकुले. पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी. आमदार कृष्णा खोपडे.प्रविन डटके. विकास कुम्भारे.वीरेन्द कुकरेजा. डॉ रिंकी रुघवानी.नगर सेवक बंटी शेळके. गणेश पेठ पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक शिरसागर जिन्होंने महोत्सव मे रक्तदान किया सह निरीक्षक राउत जी.घनश्यादास कुकरेजा.
श्रीमंत राजे मुदव जी भोसले. श्याम देवानी. विशव हिन्दू परिषद के पुरषोतम रंगलानी. राजकुमार शर्मा.आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे!11 बजे से नरेन्द म्यूजिकल पार्टी का आयोजन किया गया जिन्होंने झूलेलाल जी के पंजड़े व गीत प्रस्तुत कर भक्तो का मन मोह लिया! इस अवसर पर रक्तदान महादान लाइफ लाइन बैंक द्वारा मनोहर खुशलानीके नेतृत्व मे रक्तदान का आयोजन किया गया! दोपहर 12 बजे से आम लंगर का आयोजन पपु बजाज. श्रीचंद ओचानी. सुनील जगियासी. शंकर हरद्वानी. दौलत विधानी. बिहारीलाल साधुराम.अजय कामनानी.झूलेलाल किराना मर्चेंट संघ. जनता मंडल जरीपटका. पूजीय महल सिंधु पंचायत. चांदूराम दरबार साहिब. सिंधी सोशल फोरम. झुलेश्वर सेवाधारी मंडल. झुलेश्वर महिला मंडल.
पूज्य पंचायत क़्वेटा कालोनी . एवं कलगिधर सत्संग मंडल का सहयोग मिला!महोत्सव के उपलक्षय मे किया गया जिसका आनंद करीबन बीस हजार भक्तो ने लिया! संध्या 5 बजे साईं द्वारा पथक का आयोजन किया गया जिसमे 60 बच्चों महिलाओ ने पथक कर भक्तो का मन मोह लिया!घनश्याम दात्रे द्वारा जय झूलेलाल म्यूजिकल पार्टी का आयोजन किया गया जिन्होंने बेड़ी वारा लाल उडेरा. मुहीजी बेड़ी अथई विच सिर ते. आदि भेटा प्रस्तुत की!साईं चांदूराम सेवा मंडल के सनमुख सेतिया. तुलसी खुशलानी. जयराम रामराखियानी के मार्ग दर्शन मे सिंधी छेज निर्तिय किया गया! युवा समिति के सतीश मिरानी. सुनील जग्यासी. संजय धनराजानि. राम खुशलानी. राजुभाई माखीजा. सोनू मेघानी. नन्दलाल हरद्वानी.
मधु विधानी. योगेश उत्तमचंदानी. शंकर हरद्वानी. प्रदीप जेसवानी. के नेतृत्व शेभूश का का आयोजन किया गया जिसमे 300 स्पर्धायों ने भाग लिया इन सभी विजेताओं को आशीष एनक्स. रोचलदास एंड संस. गुरु गोबिंद सिंग बाजार. एडवोकेट श्याम देवानी. नागपुर होलसल होजिरी मर्चेंट. नारायणदास डेम्ब्ले.होटल द्वारकामई. के सौजन्य से पुरस्कार वितरित किये गये! युवा समिति द्वारा भव्य फटाका शो का आयोजन किया गया!झुलेश्वर महिला मंडल की श्रीमती रेखा ठकुर. ज्योति मंगलानी. शिला धनराजानि. सुधा जेसवानी. सुजाता मैनानी. अनीता धनराजानि. करिश्मा मोटवानी. नेहा चावला. मीना चावला. प्रीति ठकुर. कोमल बजाज. उषा आमेसार. कोमल खंडवानी. सविता खुशलानी.
मधु मौलचंदनी. अनीता फुलवानी. दिव्या ग्वालानी.पूजा मोरयानी.द्वारा मेहंदी और सिंधी वयंजन स्पर्धा की गयी जिसमे 400 महिलाओं ने भाग लिया!इस महोत्सव को अच्छे प्रतिसाद के लिए सर्व श्री रमेश जेसवानी. मेघराज मैनानी.हरिराम नागपाल. कोडूमल धनराजानि. दिपक देवसिंघानि. मनोज मोरियानी. मनोहर खुशलानी. सतीश मिरानी. एन. कुमार हरचंदानी. नारायण मोरियानी. कन्हैयालाल तलरेजा.विजय रामानी. कवल आडवाणी. सुनील जग्यासी. राजुभाई माखीजा. नन्दलाल हरद्वानी. संजय धनराजानि. राम खुशलानी. नानक आहूजा. जवाहर चुग. जय मोरियानी. प्रदीप जेसवानी. रवि हरद्वानी. सोनू मेघानी. विनोद ढींगड़ा. लखि कस्तूरी. लालचंद उदासी. नन्दलाल झुरानी.जगदीश मसन्द.
तुलसी खुशलानी. सुरेश अमरनानी. सुन्दर तारवानी. सुनील मोटवानी. मधु विधानी. श्रीचंद ओचानी. आत्माराम मूलचंदानी. रेखा ठकुर. ज्योति मंगलानी. शिला धनराजानि. सविता खुशलानी. सुजाता मैनानी. करिश्मा मोटवानी. उषा आमेसार. तथा पूरा सिंधी समाज के कार्यकर्ताओ ने अथक प्रयास किया! अंत मे महंत ठकुर मोहनदास द्वारा देश मे हरियाली. खुशहाली और दुनिया मे फैली हुई कॅरोना से मुक्ति पाने हेतु झूलेलाल जी से पलव. प्रार्थना कर मिनते मांगी!तत्पश्चात बहिराणा साहिब एवं ज्योत को कृत्मिक टैंक मे जल मे प्रवाह कर महोत्सव का समापन किया!