Representational Pic
नागपूर: भाजपा शहर अध्यक्ष आमदार सुधाकर कोहळे ने आज दूसरी सूती जारी कर 11 कार्यकरताओं को निलंबित किया है। पार्टी के शहर अध्यक्ष सुधाकर कोहले के अनुसार इन लोगों ने पार्टी से टिकट मांगी थी, लेकिन प्रभाग की परिस्थिति और भौगोलिक स्थिति का सूक्ष्मता से निरिक्षण कर दमदार उम्मीदवार को ही टिकट दिया गया। लेकिन इन लोगों ने पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ खड़े होकर अनुशासन तोड़ा। जिस वजह से सभी 11 लोगों को 6 वर्ष के लिए पार्टी की ओर से प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया गया है। पार्टी के संगठन मंत्री भोजराज डुम्बे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दूसरे राउंड में निकाले गए सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं।
प्रभाग 5 से जयश्री ढाले,वीरेंद्र पासवान
प्रभाग 9 से संजय बुरेवार
प्रभाग 11 से मीना तिड़के, जगदीश कोहले, माणिक तेलोते, आशीष जगनित, राकेश तिवारी
प्रभाग 12 से अशोक डोर्लीकर
प्रभाग 13 से भारती राजू मसराम
प्रभाग 14 से रितिका बिहारी शिवहरे को निलंबित किया गया है.