नागपुर: समस्त पालक संगठनों के माध्यम से किया गया जिसमें भारतीय अभिभावक संघ,विदर्भ पैरेंट्स संघ ,स्वामी अवधेशानंद स्कूल संघ और आर टि ई एक्शन कमेटी के पालकों की उपस्थिति में नागपुर में एक बड़ा आंदोलन किया गया जो गवर्नमेंट की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग रखकर किया
सभी पेरेंट्स विरोध के लिए काले कपड़े पहनेंगे व काला मास्क लगाएँ एवं थाली और चम्मच बजाए हमारी थाली की आवाज इतनी ज्यादा थी कि केंद्र सरकार तक पहुंचे।
आरबीआई चौक पर रविवार 13 जून दोपहर 12:00 बजे पहुंचकर के चारों दिशा में रोड के दोनों तरफ सोशल डिस्टेंस में चैन बनाकर यह आंदोलन नागपुर व महाराष्ट्र के अलावा हमारे साथ देश के 10 राज्य मे भी आंदोलन हुआ।
थाली बजाकर शासन / प्रशासन को जगाने की कोशिश की गई संगठन के प्रमुख अभिषेक जैन , मो शाहिद शरीफ़,अरविंद नादगवे ,अमित होस्टिंग ,भवानी चौबे,अमित नायडू ,मीना तिवारी,संदीप अग्रवाल ,गिरीश पांडे ,प्रकार जयसवाल पंकज गुलाने ,लक्ष्मीकांत सऊजि ,कमल नामपल्लीवार ,फरहद शेख़ ,दीपाली इंग्लैं ,मोनो चोपड़े आदि भारी संख्या में पालक उपस्थित थे
प्रमुख मुद्दे
५०% फ़ीस होनी चाहिए RTE की तरह
PTA की स्थापना
बिना अनुमति T C देना
आदि का समावेश