Published On : Wed, May 20th, 2015

लोणार : ‘कृउबास’ चुनाव : शिवसेना, राष्ट्रवादी, भाजपा पैनल विजयी

Advertisement

Agricultural produce market committee Election
लोणार (बुलढाणा)। कृषि उत्पन्न बाजार समिति का चुनाव शांति से हुआ. इस दौरान 18 स्थानो के लिए हुए चुनाव में शिवसेना, भाजपा, राष्ट्रवादी भुमिपूत्र विकास पैनल तथा कांग्रेस के बलीराजा विकास पैनल के 57 उम्मीदवार चुनाव के मैदान में उतरे थे.

चुनाव में मतदाताओं का उत्साह देखने लायक था. यह चुनाव मुश्किल था. विशेषतः इस बार नए चेहरों को अवसर दिया गया. जिससे उतने ही जोरों से काम किया गया. इसमें से सहकारी संस्था सर्वसाधारण रूप से कांग्रेस के राजेश मापारी और हमाल मतदार संघ से शेख रफिक शेख शरिफ इन दो जगह को छोड़कर 16 जगह पर शिवसेना-राष्ट्रवादी-भाजपा ने जोरदार जीत दर्ज की. इसमें सेवा सहकारी सर्व साधारण में डॉ. शिवकुमार आघाव, जयराम लाल चव्हाण, विठ्ठल सखाराम घायाळ, विठ्ठल राघोजी नागरे, विताराम आर्शु सरकटे, शिवशंकर प्रल्हाद तेजनकर तथा राजेश श्रीराम मापारी निर्वाचित हुए.

अन्य पिछड़े वर्ग से गोविंद शेषराव मापारी, सेवा सहकारी महिला राखीव से यशोदा पंढरीनाथ बनकर, कासाबाई किसन मोरे, सर्वसाधारण ग्रामपंचायत से सिंधु प्रकाश डोले, अंबादास सखाराम खंड. विमुक्त भटकी जाती से पुंजाजी आर्श जाधव, ग्रामपंचायत अनुसूचित जाती, जमाती से दैवशाला बबन शेजुल, ग्रामपंचायत आर्थिक दुर्बल घटक से परमेश्‍वर पांडूरंग दहातोंडे, व्यापारी मतदार संघ से तेजराव आयाजी घायाल, बलीराम बारकुजी मापारी, हमाल मापारी संघ से शेख रफीक शेख शरीफ निर्वाचित हुए है.

Gold Rate
16April 2025
Gold 24 KT 95,000/-
Gold 22 KT 88,400/-
Silver / Kg - 96,200/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

जीत के बाद मार्केट से नवनिर्वाचित संचालकों की रैली निकाली गई. इस दौरान रैली में वि. डा. संजय रायमुलकर, प्रकाश मापारी, दिनन सानप, भगवानराव कोकाटे, नंदकिशोर मापारी, नागरीक अधिक संख्या में सहभागी हुए थे. वहीं थानेदार यशवंत बावीस्कर ने कड़ा बंदोबस्त किया था.

Advertisement
Advertisement