पिछले साल 26 नवंबर को एयर इंडिया की न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आ रही फ्लाइट में नशे में धुत्त होकर महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उनकी कंपनी वेल्स फार्गो (Wells Fargo) ने उन्हें टर्मिनेट कर दिया है.
कंपनी ने बकायदा बयान जारी कर कहा है कि वेल्स फार्गो अपने कर्मचारियों से पेशेवर और निजी तौर पर उच्च व्यवहार की उम्मीद करता है. हमें यह आरोप बहुत ही परेशान करने वाले लगे. इस शख्स को वेल्स फार्गो से टर्मिनेट कर दिया गया है. हम इस मामले में जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं.
फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा फरार है. उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हो चुका है. दिल्ली पुलिस ने उनकी तलाश में कई टीमें मुंबई भेजी है. लेकिन वह वहां नहीं है. दिल्ली पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी है. ऐसे में शंकर मिश्रा के मोबाइल की लास्ट लोकेशन बेंगलुरु में मिली है.
दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि तीन जनवरी को शंकर मिश्रा (35) का मोबाइल फोन बेंगलुरु में एक्टिव था. लेकिन उसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ है.