विदर्भ के 13 लाख व्यापारियों की अग्रणी व शीर्ष संस्था नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स चंेबर के उपाध्यक्ष श्री स्वप्निल अहिरकर और चेंबर के नागरी विमानन उपसमिती के संयोजक श्री मधुर बंग ने कार्यकारिणी सदस्य श्री मोहन चोईथानी व श्री उमंग अग्रवाल के साथ हाल में नागपुर एयरपोर्ट डायरेक्टर श्री आबिद रूही जी से उनके कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें नागपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों को हो रही विभिन्न परेशानियों पर प्रतिवेदन दिया।
श्री स्वप्निल अहिरकर ने प्रतिवेदन द्वारा उन्हें बताया कि बुर्जुगों, गर्भवती महिलाओं एवं विकलांगो के लिए बैग ड्राप काउंटर व सिक्युरिटी चेकिंग की लाईन अलग से होनी चाहिए और इनकी मदद के लिए एयरपोर्ट कर्मचारी हमेशा उपलब्ध रहने चाहिए। साथ ही उन्होंने बताया कि कि कभी-कभी मेडीकल इमरजेंसी के समय एयरपोर्ट पर एयर एम्बुलेंस समय पर नहीं मिल पाती। अतः आपके द्वारा जनसंपर्क माध्यम से एयर एम्बलेंस के लिए इमरजेंसी हेल्पलाइन नं. उपलब्ध कराना चाहिए।
श्री मधुर बंग जी ने बताया कि एयरपोर्ट पर पर छोटे बच्चों के लिए Pram की सुविधा होनी चाहिए है साथ ही इन pram के लिए डिपाझिट की व्यवस्था immigration गेट के बाद की जानी चाहिए ताकि यहां पर पेरेंट्स काफी समय तक बच्चों को गोद में लेकर इंतजार न करना पड़े।
कार्यकारिणी सदस्य श्री मोहन चोईथानी ने बताया कि कहा कि नागपुर एयरपोर्ट पर मुंबई व जयपुर व जाने वाले यात्री रहते है और मुंबई के लिए टिकट भी सबसे महंगी है। चेंबर द्वारा पहले भी कई बार मुंबई व जयपुर की फ्लाइट बढ़ाने का निवेदन किया गया। अतः आपके द्वारा मुंबई व जयुपर की और फ्लाइट बढ़ायी जानी चाहिए। इससे यात्रियों को सुविधा भी होगी और टिकट की कींमते भी कम होगी।
चंेबर ने कार्यकारिणी सदस्य श्री उमंग अग्रवाल ने कहा कि नागपुर एयरपोर्ट पर बच्चों के प्ले एरिया में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
श्री आबिद रूही जी ने चेंबर ने निवेदन को सुनने के बाद कहा कि वे नागपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों को उपरोक्त सुविधाएं उपलब्ध कराने का पूर्ण प्रयास करेंगे। साथ ही बताया कि सितंबर के बाद नागपुर एयरपोर्ट के रन-वे पर रिकारपेंटींग का काम शुरू होने वाला है। जिससे फ्लाइट के समय में कुछ बदलाव आ सकते है और नागपुर के यात्रियों को कुछ परेशानियां भी हो सकती है। अतः उन्होंने चेंबर के माध्यम से नागपुर एयरपोर्ट आने वाले सभी यात्रियों से एयरपोर्ट प्रशासन को सहयोग करने का निवेदन किया।
इस अवसर पर चेंबर के सर्वश्री – उपाध्यक्ष – स्वप्निल अहिरकर, कार्यकारिणी सदस्य – मोहन चोईथानी, मधुर बंग एवं उमंग अग्रवाल उपस्थित थे।
उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सचिव श्री सचिन पुनियानी ने दी।