Published On : Sun, Jul 2nd, 2023

एनसीपी में टूट! अजित पवार ने चाचा शरद से की बगावत, शिंदे सरकार में बनें डिप्टी CM

Advertisement

महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर हो गया है. एनसीपी नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम के पद की शपथ ले ली है. वह शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं. उनके साथ 18 विधायक भी हैं. उनके साथ उनकी पार्टी एनसीपी के 9 विधायक भी शपथ ले रहे हैं.उनके साथ पार्टी के 18 विधायक हैं. भाजपा-शिवसेना गठबंधन को समर्थन देने और सरकार में शामिल होने का अजित पवार का फैसला 2024 से पहले विपक्षी एकता के लिए एक झटका है.

सियासी हलचल पर आया संयज राउत का बयान

Advertisement

महाराष्ट्र के इस राजनीतिक घटनाक्रम पर उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा है कि कुछ लोगों ने महाराष्ट्र की राजनीति को साफ करने का बीड़ा उठाया है. उन्हें अपने तरीके से चलने दो. मेरी अभी शरद पवार जी से बात हुई है. उन्होंने कहा, ‘मैं मजबूत हूं. हमें लोगों का समर्थन प्राप्त है. हम उद्धव ठाकरे के साथ फिर से सब कुछ पुनर्निर्माण करेंगे.’ जी हां, लोग इस गेम को ज्यादा दिनों तक बर्दाश्त नहीं करेंगे.