Advertisement
नागपुर: यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय की ओर से अजनी – अमरावती – अजनी इंटरसिटी एक्सप्रेस को अब सप्ताह में छह दिन चलाने का निर्णय लिया गया है. पहले यह सप्ताह में पांच दिन चलाई जाती थी. ट्रेन नं. 12120 अजनी -अमरावती एक्सप्रेस अजनी से तत्काल प्रभाव से सप्ताह में छह दिन प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरूवार, शुक्रवार एवं रविवार को चलेगी. पहले यह गाड़ी सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरूवार एवं रविवार को चलती थी. इसी तरह ट्रेन नं. 12199 अमरावती – अजनी इंटरसिटी एक्सप्रेस अमरावती से तत्काल प्रभाव से सप्ताह में छह दिन प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार , गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलेगी. इन गाड़ियों की सरंचना, ठहराव एवं समय में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है.