Published On : Sat, Jan 28th, 2017

अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का किया फैसला

Advertisement

Akhilesh
लखनऊ :
समाजवादी पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है। हालांकि इससे पहले खबर आयी थी कि अखिलेश यादव सरोजनी नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

शुक्रवार को पार्टी मुख्‍यालय में अखिलेश कार्यकर्ताओं से मिले और बताया कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। सपा नेता रविदास मेहरोत्रा ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, अखिलेश यादव ने कहा है कि चुनाव लड़ने का काम वो नहीं करेंगे। वैसे भी 2018 तक अखिलेश विधान परिषद (एमएलसी) के सदस्‍य हैं। अखिलेश ने साफ कर दिया कि वो एमएलसी में ही बने रहेंगे और विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी और गंठबंधन के लिए जोरदार चुनाव प्रचार करेंगे।

पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में अखिलेश ने यह भी कहा कि हमें विरोधियों से सतर्क रहने की जरूरत है क्‍योंकि विरोधी उनके और उनकी पार्टी के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। विरोधी मर्यादाहीन आचरण पर उतारू हो चुके हैं। इसलिए सावधान रहने की जरुरत है।

Advertisement
Today's Rate
Sat 21 Dec. 2024
Gold 24 KT 76,400/-
Gold 22 KT 71,100/-
Silver / Kg 88,000/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement