Advertisement
अकोला। शैक्षिक काम से बाहर गई 17 वर्षीय युवती लापता होने की शिकायत खदान पुलिस थाने में 26 जुलाई को दर्ज हुई है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खदान पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले न्यू आलशी प्लाट निवासी सुभाष जगदेव भटकर की 17 साल की बेटी 10 वी कक्षा की छात्रा है. शनिवार को सुबह 10 बजे उसने अपने परिवार के सदस्यों को शिक्षा संबंदिात काम से बाहर जाने का कारण बताया और वह घर से निकाल गई. अस समय से यह युवती लापता है. इस घटना की शिकायत सुभाष भटकर ने खदान पुलिस थाने में दर्ज कर दी है. पुलिस ने धारा 363, 34 के तहत अपराध दर्ज जांच आरंभ कर दी है.

Representational pic