पार्षद अंधारे की मांग
अकोला। शहर का यातायात अनुशासनबद्ध होने के लिए शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गो पर किया गया अतिक्रमण हटाने की मांग एक ज्ञापन देकर मनपा के पार्षद सुरेश अंधारे ने की है. प्रदेश के गृह राज्यमंत्री डा. रणजीत पाटिल को दिए ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि अकोला शहर विदर्भ में उन्होंने कहा है कि अकोला शहर विदर्भ में प्रमुख व्यापारी शहर है. शहर में अतिक्रमण बडे पैमाने पर बढा हुआ है. जिसके कारण नागरिकों का सडकों पर से गुजरना मुश्किल हो गया है. दुपहिया वाहनों को शहर की सडाकों से चलाना कवायद बन गई है.
शहर में आगामी समय में भूमिगत गटर योजना, उडाण पुल, एकात्मिक रास्ते विकास योजना आदि महत्वपूर्ण प्रकल्प शुरू हो रहे हैं, यह प्रकल्प आम नागरिकों को सुविधा प्रदान करने वाले है. इन सभी योजनाओं में भविष्य में शहर का अतिक्रमण बधा बन सकता है. इसलिए इसे हटाना प्राथमिक आवश्यकता है. शहर के प्रमुख मार्ग गांधी रोड, प्रमुख बाजार, बस स्थानक मार्ग, रेल्वे स्थानक परिसर यह इलाका अतिक्रमणों की चपेट में आ चुका है. जिससे नागरिकों को असुविधा हा रही है. गृह राज्य मंत्री डा. पाटिल से निवेदन किया गया है कि वे जिला प्रशासन, महानगर, पालिका प्रशासन व पुलिस प्रशासन को इस संदर्भ में अपने स्तर पर कार्रवाई करने के निर्देश दें.
File Pic