Published On : Tue, May 3rd, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

Akshay Tritiya 2022: अक्षय तृतीया पर भूल से भी ना करें ये काम नहीं तो रूठ जाएंगी लक्ष्मी, छा जाएगी तंगी

Advertisement

Akshay Tritiya 2022 Date & Rules: वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाता है. इस साल अक्षय तृतीया का त्योहार 3 मई 2022 को मनाया जाएगा. अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने की परंपरा है और इस दिन सोना खरीदना काफी शुभ भी माना जाता है. इससे सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है.

इस दिन सोना-चांदी खरीदने के अलावा लक्ष्मी-नारायण की पूजा भी की जाती है. माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्मी की खास पूजा-अर्चना करने से घर में कभी भी पैसों की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ता.

Gold Rate
16April 2025
Gold 24 KT 95,000/-
Gold 22 KT 88,400/-
Silver / Kg - 96,200/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

बता दें कि माता लक्ष्मी को धन, सुख और समृद्धि की देवी माना जाता है. ऐसे में अक्षय तृतीया के दिन कुछ कार्य ऐसे हैं जिन्हें करने से माता लक्ष्मी आपसे हमेशा के लिए रूठ सकती हैं. तो इस दिन ये काम गलती से भी नहीं करने चाहिए. आइए जानते हैं उन कार्यों के बारे में जिन्हें करने से रुष्ठ हो सकती हैं माता लक्ष्मी- जनेऊ ना पहनें- अक्षय तृतीया के दिन भूलकर भी जनेऊ धारण नहीं करना चाहिए.

माना जाता है कि ऐसा करने से दुर्भाग्य आता है. साथ ही अक्षय तृतीया के दिन कभी भी जनेऊ संस्कार नहीं करना चाहिए. जनेऊ संस्कार के लिए अक्षय तृतीया का दिन शुभ नहीं माना जाता है.

व्रत का पारण ना करें- अगर आप लंबे समय से कोई व्रत रख रहे हैं तो अक्षय तृतीया के दिन व्रत को नहीं तोड़ना चाहिए. इस दिन व्रत तोड़ना अशुभ माना जाता है. इससे दुर्भाग्य आता है.

घर में अंधेरा न रखें-
परंपराओं के अनुसार, इस दिन घर के किसी भी हिस्से में अंधेरा नहीं होना चाहिए. घर में अंधेरा हो तो दीया जलाएं. इससे घर में देवी की कृपा बनी रहेगी.

दूसरों का बुरा ना सोचें
– इस शुभ दिन पर भक्तों को दूसरों के बारे में नकारात्मक नहीं सोचना चाहिए क्योंकि इन विचारों से आपके ऊपर माता लक्ष्मी की कृपा नहीं होती है. इस दिन जरूरतमंदों को दान देना चाहिए.

बिना नहाए ना तोड़ें तुलसी के पत्ते
– अक्षय तृतीया पर पवित्रता का विशेष ध्यान रखना चाहिए. हिंदू धर्म में तुलसी का महत्वपूर्ण स्थान है. तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल बिना धोए करने से वह अशुद्ध माने जाते हैं. इसलिए उन्हें देवी लक्ष्मी या विष्णु को नहीं चढ़ाना चाहिए. तुलसी के पत्ते तोड़ने से पहले स्नान कर लें.

माता लक्ष्मी की पूजा में ना करें गलती
– अक्षय तृतीया पर देवी लक्ष्मी की पूजा करते समय आपको अत्यधिक सावधानी बरतनी चाहिए. सुनिश्चित करें कि पूजा करते समय आप कोई गलती न करें. अक्षय तृतीया के दिन सौभाग्य और सुख के लिए देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु की अलग-अलग पूजा नहीं करनी चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि वह पति-पत्नी हैं. इस दिन दोनों की एक साथ पूजा करने से आपको अनंत पुण्य की प्राप्ति होती है.

Advertisement
Advertisement