Published On : Thu, Feb 5th, 2015

आलापल्ली : लेदर बाल क्रिकेट स्पर्धा में आलापल्ली वनविभाग की जीत

Advertisement

Aalapalli Victory  (1)
आलापल्ली (गड़चिरोली)। हालही में गड़चिरोली में जिला मैदान पर द्वितीय वृत्तस्तरीय वनक्रिडा स्पर्धा संपन्न हुई. इस दौरान आलापल्ली वनविभाग के लेदर बाल क्रिकेट संघ ने आखरी मैच में सिरोंचा वनविभाग को 29 रनों से हराया और क्रिकेट की ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया. आखरी मैच में आलापल्ली वनविभाग ने 12 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 101 रनों का लक्ष्य रखा. उसके बाद 101 रनों का पीछा करते हुए बल्लेबाजी के लिए उतरी. जहां आलापल्ली की धारदार गेंदबाजी के सामने सिरोंचा वनविभाग 72 रनों पर ढेर हो गई. जिससे आलापल्ली वनविभाग ने 29 रनों से जीत हासिल कर ली.

Aalapalli Victory  (2)
विजेता संघ की आलापल्ली वनविभाग के उपवनरक्षक हेमंतकुमार, सह. उपवनरक्षक तिरपुड़े, वाघमोडे, वनपरीक्षेत्र अधिकारी मडावी, गाजलवार, आत्राम, तनफरे ने अभिनंदन किया. इस संघ में संतोष पडालवार (कप्तान), नितिन कुमरे, मनीष अशोक मामिडवार, सुचित येडलवार, योगेश शेरेकर, सचिन भुस्कुंडे, आत्राम, मनोज जांभुले, विनोद गोल्लेवार, धनंजय कमरे, प्रवीण सिसुरकर का समावेश था. जिलाधिकारी रणजीत कुमार और मुख्य वनरक्षक टी.एस.के. रेड्डी की उपस्थिती में पुरस्कार वितरित किया गया.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
09 April 2025
Gold 24 KT 89,200/-
Gold 22 KT 83,000/-
Silver / Kg - 90,400/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above