नागपुर। शबरी घरकुल योजना के तहत चालू वर्ष में 85 हजार घरकुल स्वीकृत किए गए हैं। परियोजना अधिकारियों को इसके लिए और आवेदन स्वीकार करने का निर्देश दिए गए हैं।
राज्य के आदिवासी विकास मंत्री डॉ. विजयकुमार गावित ने विधानसभा में आश्वासन दिया कि इस योजना के लिए आवेदन करने वाले सभी लोगों को आवास उपलब्ध कराया जाएगा। नंदुरबार जिले में आदिवासी समुदाय के पलायन की समस्या को लेकर विधायक राजेश पड़वी ने सदन में सुझाव दिया। इस अवसर पर मंत्री डॉ. विजयकुमार गावित ने उपरोक्त आशय का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर डॉ. विजयकुमार गावित ने कहा, ”कई स्थानों पर सिंचाई की व्यवस्था न होने के कारण आदिवासी इलाकों से लोगों के पलायन के मामले सामने आ रहे हैं। इसे रोकने के लिए आदिवासी अंचलों में सिंचाई योजनाओं के लिए निधि उपलब्ध कराई जाएगी। किसानों को औजार और बकरियां भी उपलब्ध कराई जाएगी। नाबार्ड के माध्यम से आदिवासी क्षेत्रों के गांवों का विकास किया जाएगा। बिरसा मुंडा कृषि योजना का भी क्रियान्वयन किया जा रहा है।