Published On : Thu, Feb 21st, 2019

सर्व शाखा कुणबी महासम्मेलन का 24 फरवरी को आयोजन

Advertisement

नागपुर: सर्व शाखीय कुणबी महासम्मेलन का आयोजन 24 फरवरी को कांग्रेस नगर के धनवटे नेशनल कॉलेज में किया जा रहा है. इस सम्मेलन में सभी लोगों से जनसुराज्य पार्टी के अध्यक्ष राजेश काकड़े की ओर से अपील की गई है कि वे इसमें सहभाग लें. इस सम्मेलन के मुख्य उद्देश्यों में अखिल कुणबी समाज आर्थिक विकास महामण्डल की स्थापना की मांग, कुणबी ( ओबीसी ) समाज की जाति आधारित जनगणना और उसे जाहिर करना, क्रीमीलेयर की शर्त असंवैधानिक होने के कारण उसे रद्द किया जाए, प्रति गांव कृषि पर आधारित प्रक्रिया संस्था निर्माण की जाए, किसानों, खेतमजदूर और ज्येष्ठ नागरिकों को 3500 रुपए पेंशन दी जाए, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश लागू की जाए, खेत माल को उचित भाव देने, आत्महत्या करनेवाले किसानों के परिवार को गोद लेकर सरकार को उनका पालन पोषण करना चाहिए. इन मांगों को इस महासम्मेलन के माध्यम से रखा जाएगा. इस सम्मलेन में मौजूद रहने के लिए कुणबी सेना और झाड़े कुणबी समाज के साथ ही अन्यों से भी इसमें शामिल होने के लिए नागरिकों से अपील की गई है. इस महासम्मेलन में और भी कई प्रवक्ता मार्गदर्शन करेंगे.

Advertisement

Gold Rate
Friday 07March 2025
Gold 24 KT 86,300 /-
Gold 22 KT 80,300 /-
Silver / Kg 97,700 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above