Published On : Wed, Oct 4th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

भगवान श्री अग्रसेन जन्मोत्सव-2023 चार दिवसिय समारोह के सभी कार्यक्रम तय

जोर-शोर के साथ मनाई जायेंगी अग्रसेन जयंती
Advertisement

परम् वंदनीय अग्रकुल प्रवर्तक भगवान अग्रसेन जन्मोत्सव-2023 का आयोजन दिनांक 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2023 तक आयोजित किया गया है। भगवान अग्रसेन जन्मोत्सव-2023 के स्वागताध्यक्ष संदीप अग्रवाल के नेतृत्व में जन्मोत्सव समिति पूरे जोश से कार्य कर रही है। जन्मोत्सव की शुरुवात दिनांक 12-10-2023 गुरूवार को श्री अग्रसेन मडल के अध्यक्ष श्री शिवकिसनजी अग्रवाल द्वारा अग्रध्वजारोहण एवं प्रतिमा माल्यार्पण के साथ अग्रसेन चौक, गांधीबाग से होंगा। तद्पश्चात श्री अग्रसेन सद्भावना शोभायात्रा का आयोजन श्री अग्रसेन भवन रविभवन से अग्रसेन भवन गांधीबाग से किया गया है। तकरिबन 25 से ज्यादा प्रतियोगितायें आयोजित की गयी है। आयोजन इस प्रकार है-

दिनांक 12-10-2023 – सुबह 11 बजे निराधार बेरोजगार महिलाओं को रोजगार हेतू सिलाई मशीन वितरण, श्री अग्रसेन महिला मंडल “सुरभी” द्वारा आयोजित किया गया है। तद्पश्चात विविध प्रतियोगिता जिसमें “दिखने में कुछ खाने में कुछ”, “केक प्लॅटर सजाव”, “माता-पिता की बढ़ती महत्वाकांक्षायें”, “ड्राय फ्रूट से बंदरवार”, बनाना, “अग्रसेनजी को सामाजिक विषयों पर पत्र लिखो”, अग्रसेन भवन गांधीबाग में आयोजित किये गये है। उसी दिन गांधीबाग भवन में केअर हॉस्पिटल, नागपुर द्वारा निःशुल्क हेल्थ चेकअप कॅम्प डॉ. वैभव अग्रवाल, डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. यश अग्रवाल, डॉ. सुरभी अग्रवाल, डॉ. मुक्ता अग्रवाल, डॉ. अंकिता अग्रवाल द्वारा आयोजित किया गया है। उसी दिन शाम 7 बजे से कविवर्य सुरेश भट्ट सभागृह, रेशमबाग में समाज के वयोवृद्ध दम्पत्ति का सत्कार समारोह जिसमें राजकुमार जैन व श्रीमती शांतीदेवी जैन और श्री सुरेश अग्रवाल व श्रीमती चंदादेवी अग्रवाल का सत्कार किया जायेगा। समाज में उत्कृष्ठ सेवाओं के लिये श्रीमती सुधा संतोषकुमार अग्रवाल को “करोना योद्धा” के अवार्ड से नवाजा जायेगा। उसी दिन विभिन्न शैक्षणिक परिक्षाओं और खेलकूद में अग्रणी अग्रवाल छात्र-छात्राओं का सन्मान भी मंडल द्वारा किया जायेगा। जिसके लिये उन बच्चों को अपने दस्तावेज संयोजक-राजेश अग्रवाल, दिपक अग्रवाल, श्रीमती अदिती अग्रवाल, श्रीमती सुरुचि अग्रवाल के पास जमा कराना होगा। सन्मान कार्यक्रम के पश्चात भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम “सियावर रामचंद्र की जय” का आयोजन समाज की 70 से अधिक महिलाओं द्वारा किया जा रहा है।

Gold Rate
Thursday 13 March 2025
Gold 24 KT 87,100 /-
Gold 22 KT 81,000 /-
Silver / Kg 99,100 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

दिनांक 13-102023, शुक्रवार को अग्रसेन भवन गांधी बाग में फिर से प्रतियोगितायें आयोजित की गयी है। जिसमें “मोटे अनाज के व्यंजन”, “भजन गांवो स्पर्धा”, “बासुरी बजाव”, “रामायण के स्त्री पात्र बनकर आओ”, “मिट्टी के शिवलिंग बनाकर सजाओ”, “परिचर्चा”, “G-20 सम्मेलन पर भाषण” आयोजित किये गये है।

दिनांक 14-10-2023, शनिवार को सुबह 8.00 बजे क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है। तथा रविनगर अग्रसेन भवन में विभिन्न प्रतियोगितायें जिसमें तत्कालिन भाषण, फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, छाता पेन्टिंग, शतरंज, कैरम, व्हॉलिबॉल, गांव की गोरी शहर की छोरी, ठुमक चलत रामचन्द्र बाजे पैजनिया संग कौशल्या माता, गणपतीजी का सिंहासन बनाओ आयोजित किये गये है। उसी दिन शाम को राष्ट्रभाषा साई ऑडिटोरियम, शंकर नगर में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का कार्यक्रम शाम 7.00 बजे से आयोजित किया गया है।

जन्मोत्सव के दिन 15 अक्टूबर रविवार को जन्मोत्सव के उपलक्ष में शहर में विभिन्न जगहों पर अन्नदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उसी दिन शाम को कविवर्य सुरेश भट्ट सभागृह में मुख्य समारोह का आयोजन शाम 6 बजे से किया गया है। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री श्री नितिनजी गडकरी, विशेष अतिथि श्री कृष्णकुमार गोयल पुणे व श्री दिनेश श्रावगी ओमान से शिरकत करेंगे तथा समाज को संबोधित करेंगे।

मुख्य समारोह के उपरांत सिनेजगत के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा संगीतमय नृत्य नाटिका “कृष्णा शरणंम” का विशाल आयोजन समाज के लिये किया गया है। जिसके प्रायोजिक श्री शिवकिशन अग्रवाल (हल्दिराम) परिवार है। तद्पश्चात प्रसाद भोज का आयोजन सभी अग्रबंधुओं के लिये किया गया है।

स्वागत मंत्री- आशिष अग्रवाल (कानोडिया) ने सभी अग्रबंधुओं को जन्मोत्सव कार्यक्रम हेतू तन-मन-धन से सहयोग देने की अपिल की है। महिला संयोजिका श्रीमती प्रिती संघी व दिप्ती अग्रवाल ने सभी समाज के महिलाओं से अपिल की है कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभाओं का परिचय देवें। मंडल के अध्यक्ष-श्री शिवकिसनजी अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष जयंती महोत्सव बड़ी धुमधाम के साथ आयोजित किया जा रहा है। मंडल के मंत्री-श्री रामानंद अग्रवाल ने सभी अग्रबंधुओं से अनुरोध किया है कि जन्मोत्सव के सभी कार्यक्रमों में सहपरिवार उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायें। कोषाध्यक्ष-श्री अनंतकुमार अग्रवाल ने बताया कि जन्मोत्सव हेतू सभी अग्रवाल परिवारों से सहयोग लिया जा रहा है तथा सभी के घरों तक पहुंचने की योजना है लेकिन समय कम होने के कारण पहुँचना मुश्किल हो रहा है। इसलिये जो भी अग्रबंधु सहयोग देना चाहता है वह स्वईच्छा से मंडल कार्यालय में जमा करा सकता है।
कार्यक्रम की सफलता हेतू सर्वश्री सुनील अग्रवाल,प्रमोद अग्रवाल,पवन भालोटिया, लक्ष्मीकांत अग्रवाल,अभय अग्रवाल, गिरधारीलाल अग्रवाल,संजय अग्रवाल, बरिंदेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, गुलाब पचेरिवाला, कैलाश जोगनी, दुर्गाप्रसाद अग्रवाल, प्रह्लाद अग्रवाल ,अर्पित अग्रवाल ,शशांक अग्रवाल,गिरीश लीलाड़िया, कैलाश लीलाड़िया,शरद जाजोदिया, विजय अग्रवाल राजेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल,शकुंतला अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, हजारीलाल अग्रवाल सह संयोजिका कुसुम गुप्ता, शीतल गोयल,मेघना अग्रवाल, किरण अग्रवाल,सुनीता अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, वंदना मुरारका, प्राणिका अग्रवाल, रिधिता अग्रवाल, सीमा अग्रवाल,,कमला गोयल,रीना गर्ग, यमुना अग्रवाल, नेहा रुंगटा, सोनिया अग्रवाल, राखी अग्रवाल, निर्मला गोयनका, शीतल अग्रवाल, विनीता डालमिया, ज्योति अग्रवाल, नीमा केडिया, निर्मला अग्रवाल, सरिता गुप्ता, मधु अग्रवाल, ममता अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, राज जैन, कृष्ण अग्रवाल, सुरेखा लीलाड़िया,अंजू अग्रवाल, उषा जैन, मालविका पचेरिवाला, मधु मित्तल, संध्या खेतान, पुष्पा पोद्दार, सुनीता महिपाल, कविता खेमका, भावना केजड़ीवाल, सुरुचि अग्रवाल, मीना अग्रवाल, मीना जाजोदिया, रजनी अग्रवाल, शीला अग्रवाल शिला कनोरिया, सुमन अग्रवाल, रमा खेमका, ममता लोहिया, वर्षा अग्रवाल, मधु पाटोदिया, सुलेखा अग्रवाल, रेखा मेहड़िया, शोभा गुप्ता, ज्योति गोयल, राशल अग्रवाल, शिखा अग्रवाल, चेतना अग्रवाल, सपना अग्रवाल , दीपशिखा अग्रवाल, मोना अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल,कोमल अग्रवाल, बबिता अग्रवाल सीमा अग्रवाल,निशा अग्रवाल, सरोज भरका, लक्ष्मी अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, दीपिका अग्रवाल, आदि प्रयासरत है।

Advertisement
Advertisement