नागपुर: विदर्भ के 13 लाख व्यापारियों की अग्रणी व शीर्ष संस्था नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा नागपुर एवं विदर्भ क्षेत्र में निर्यात को बढ़ावा देने हेतु ईसीजीसी लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार, दिनांक 20 दिसंबर 2024 को होटल तुली इम्पीरियल, रामदासपेठ, नागपुर में “एक्सपोर्टर्स-इम्पोर्टर्स समिट” का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री धनंजय जी मुंडे (मंत्री, महाराष्ट्र सरकार), माननीय श्री इन्द्रनील जी नाईक (राज्यमंत्री, महाराष्ट्र) उपस्थित रहे, जिनका परिचय क्रमशः चेंबर के कार्यकारिणी सदस्य श्री धर्मेन्द्र आहुजा तथा चेंबर के उपाध्यक्ष श्री फारूकभाई अकबानी ने दिया। साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती स्नेहल ढोके (अतिरिक्त निदेशक, डीजीएफटी, नागपुर), श्री सदाशिव जी कुलकर्णी (डिप्टी कमिश्नर, एसजीएसटी, नागपुर), श्री तेजराव जी पाचरणे (अतिरिक्त आयुक्त, स्टेट जीएसटी, नागपुर) उपस्थित थे। इन सभी का चेंबर के अध्यक्ष श्री अर्जुनदास आहुजा, उपाध्यक्ष व कार्यक्रम के संयोजक श्री स्वप्निल अहिरकर व सचिव श्री सचिन पुनियानी ने शॉल, श्रीफल तथा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में माननीय श्री अनिल जी अहिरकर (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, उपाध्यक्ष, महाराष्ट्र), श्री प्रशांत जी पवार (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शहर अध्यक्ष, नागपुर) उपस्थित थे।
साथ ही अतिथि के रूप में कार्यक्रम के प्रायोजक – ईसीजीसी लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राहुल जी, शाखा प्रबंधक श्री संतोष जी विश्नोई, विश्वेश एग्रोमेड प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक श्री शांतनु जी पुराणिक, श्री अनुराग जी पुराणिक, माइलेज लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि श्री रमेश पोहाडे उपस्थित थे। जिनका परिचय क्रमशः चेंबर के कार्यकारिणी सदस्य श्री मधुर बंग व विशेष आमंत्रित श्री हरमन सिंह बावेजा तथा स्वागत चेंबर के सह सचिव श्री राजवंतपाल सिंह तुली व शब्बार शाकिर ने किया।
चेंबर के अध्यक्ष श्री अर्जुनदास आहुजा ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि चेंबर की स्थापना वर्ष 1944 में हुई और चेंबर द्वारा अपने 80 वर्षों के कार्यकाल में व्यापारियों के विभिन्न मुद्दों व परेशानियों को शासन-प्रशासन के समक्ष रखकर उनका समाधान कराया जाता रहा है। इसी के तहत चेंबर ने एलबीटी के मुद्दे, जो आज भी व्यापारियों की परेशानियों का कारण बना हुआ है, को लेकर मनपा के साथ मिलकर दो बार एलबीटी निवारण शिविर का आयोजन किया तथा हाल ही में महाराष्ट्र सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री एकनाथ जी शिंदे, उपमुख्यमंत्री श्री देवेंद्र जी फडणवीस तथा श्री अजितदादा पवार को पत्र भी लिखा है। आज वे इस मंच से पुनः महाराष्ट्र सरकार से निवेदन करते हैं कि एलबीटी की समस्या का जल्द से जल्द निवारण करते हुए इस विभाग को बंद किया जाए। साथ ही चेंबर के पदाधिकारियों द्वारा माननीय श्री इन्द्रनील जी नाईक को एलबीटी का प्रतिवेदन सौंपा गया।
महाराष्ट्र सरकार के राज्यमंत्री श्री इन्द्रनील जी नाईक ने अपने संबोधन में सर्वप्रथम चेंबर का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे एक राजनीतिक परिवार से आते हैं और उनके परिवार ने खेती को हमेशा प्राथमिकता दी है। जिस तरह माननीय प्रधानमंत्री ने भरत की अर्थव्यवस्था को वर्ष 2030 तक 3 ट्रिलियन करने का लक्ष्य रखा है, उसी प्रकार महाराष्ट्र सरकार के उपमुख्यमंत्री माननीय श्री अजितदादा पवार ने भी वर्ष 2028 तक महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन करने का उद्देश्य रखा है। इसके लिए खेती के साथ-साथ व्यापार व आयात-निर्यात को बढ़ावा देना होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि उनके दादा जी माननीय स्वर्गीय वसंतराव नाईक जी हमेशा ईमानदारी और पारदर्शिता का महत्व समझाते थे। नागपुर की जनता को आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि वे जनता और व्यापारियों की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखकर उनके समाधान में पूरा सहयोग करेंगे और विदर्भ के व्यापार व निर्यात को बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।
मुख्य अतिथि माननीय धनंजय जी मुंडे ने अपने संबोधन में कहा कि महाराष्ट्र सरकार व्यापार और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि विदर्भ क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, और यहां के व्यापारी और निर्यातक इसे नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं। उन्होंने चेंबर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्था पिछले 80 वर्षों से व्यापारियों के हित में कार्य कर रही है, और यह समिट इसी कड़ी का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा किसानों और व्यापारियों के हित में कई योजनाएं लागू की गई हैं। इस क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने के लिए औद्योगिक विकास, लॉजिस्टिक हब और आधुनिक सुविधाओं का विस्तार प्राथमिकता में है।
इस दौरान ईसीजीसी लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राहुल जी ने ईसीजीसी की योजनाओं और सेवाओं की जानकारी देते हुए निर्यातकों को इसका लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि ईसीजीसी हमेशा निर्यातकों के साथ खड़ी रहती है और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर है।
कार्यक्रम के दौरान चेंबर के उपाध्यक्ष और संयोजक श्री स्वप्निल अहिरकर ने सभी अतिथियों, व्यापारियों और निर्यातकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह समिट विदर्भ के निर्यातकों के लिए नए द्वार खोलने में सहायक होगा।
चेंबर के सचिव श्री सचिन पुनियानी ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि चेंबर व्यापारियों के हित में सदैव तत्पर है और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। समिट में बड़ी संख्या में व्यापारियों, निर्यातकों और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया और इस पहल की सराहना की।