Published On : Fri, Oct 4th, 2019

अंबाझरी बंगीय संसद ऑर्डनेन्स फैक्ट्री दुर्गा पूजा उत्सव मना रहा 52वा वर्ष

Advertisement

नागपुर: अंबाझरी बंगीय संसद ऑर्डनेन्स फैक्ट्री दुर्गा पूजा उत्सव का 52वा वर्ष मना रहा है. दुर्गा पूजा उत्सव 4 अक्टूबर से लेकर 8 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. जिसमे पश्चिम बंगाल के एवं स्थानीय कलाकार नृत्य, संगीत, गायन, एकांकी, नृत्य नाटिका आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे. प्रबीर चटर्जी सचिव एवं ए.के. बंदोपाध्याय ने बताया की हर दिन सुबह बच्चो के लिए विविध स्पर्धाओं का आयोजन किया गया है.

इंद्रजीत बासु एवं कमलेश माइती ने बताया की पिछले 52 साल से ऑर्डनेन्स फैक्ट्री में कार्यरत एवं आसपास के बंगाली समुदाय के लोग यहाँ दुर्गा पूजा मना रहे है. उन्होंने सभी को पूजा से जुड़ने का आव्हान किया है. कलकत्ता से पूजा में भाग लेने आये (Retired Joint General Manager) मधुसूदन चटर्जी के अनुसार दुर्गा पूजा, दुर्गा देवी के आराधना के साथ साथ बंगाली संस्कृति एवं परंपरा की आज के युवा पीढ़ी से अवगत कराने का एक माध्यम है.

Gold Rate
Thursday 09 Jan. 2025
Gold 24 KT 78,700 /-
Gold 22 KT 73,200 /-
Silver / Kg 91,200 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

दुर्गा पूजा को सफल बनाने में प्रदिप्तो सेनगुप्ता, बिजॉन विश्वास, महुआ बासु, गौतम रॉय, म्रिनाल मिर्धा, सुमांतो साहा, चिरंजीव अधिकारी, तापस रॉय, बिजॉय सिन्हा, मोलॉय बनर्जी आदि कार्यकर्ताओ ने अथक परिश्रम किये.

Advertisement