भारत के गृहमंत्री श्री अमित शाह जी आज 18 फरवरी 2023 को नागपुर के रेशिमबाग स्थित डॉ हेडगेवार स्मारक समिति परिसर स्थित , स्मृति मंदिर तथा स्मृति चिन्ह पर पुष्प अर्पित कर आद्य सरसंघचालक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार तथा पूजनीय माधव सदाशिव गोलवलकर गुरुजी को श्रद्धासुमन अर्पित किए ।
देवेंद्र फडणवीस (उप मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र) , राजेश लोया ( मा. संघचालक, रा स्व संघ , नागपुर महनगर) , श्रीधर गाडगे ( सह संघचालक ,रा स्व संघ , नागपुर महानगर ) ,चंद्रशेखर बावनकुले सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ।
डॉ हेडगेवार स्मारक समिति की ओर से श्री अमित शाह जी को श्रीधर राव गाडगे जी ने स्मृति चिन्ह भेंट दिए।