Advertisement
नागपुर: मोतीबाग-बेलिशॉप रेलवे कॉलोनी कड़बी चौक स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर प्रांगण में आंवला नवमी के अवसरपर महिलाओं ने आंवले के पेड़ की पूजा कर परिवार सहित पेड़ के नीचे भोजन किया। शास्त्रों में आंवला नवमी के पर उस पेड़ के नीचे भोजन का महत्व बताया गया है।
अंदर प्रांगण में स्थित आँवले के पेड़ की सामूहिक पूजा अर्चना कर अपने परिवार की खुशहाली की कामना की। हर वर्ष सैकड़ो लोग इस मंदिर परिसर में स्थित पेड़ की पूजा के लिए यहां आते है।
मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धलुओं की व्यवस्था व कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु वीरेंद्र झा, पी.सत्याराव, डॉ प्रवीण डबली, प.कृष्णामूर्ली पाण्डेय, प्रकाशराव (गुण्डु), जुगलकिशोर शाहू, पी. कन्याकुमारी, पुष्पा नागोत्रा, रमा टीचर, शशि यादव, पी. आरती ने प्रयास किये।