Published On : Tue, Jul 14th, 2015

अमरावती : जाली नोट चलाने वाला गिरफ्त में

Advertisement

21 जाली नोट जब्त

13 Notes
अमरावती।
देशी शराब दूकान पर 100 की जाली नोट चलाने वाले एक शख्स को दूकानदार की सतर्कता से कोतवाली पुलिस ने पकड़ लिया. आरोपी के पास से 100 की 21 जाली नोटे बरामद हुई है. यह घटना रविवार की रात 8 बजे बापट चौक पर हुई. आरोपी अलीम नगर निवासी अरशीद खां रशीद खां (33) है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार फ्रेजरपुरा के शिवएकता चौक पर रहने वाले आनंद नंदकिशोर जयस्वाल की बापट चौक पर देशी शराब दूकान है. रविवार की रात आनंद काउन्टर पर बैठा था, तभी अरशीद खान वहां आया, जिसने 100 की नोट चलाने का प्रयास किया. अरशीद की घबराहट से आनंद को संदेह हुआ, उसने नोट की जांच की तो वह जाली जैसी दिखाई दी. उसने तत्काल ही उसे पकड़ लिया. उसके पैन्ट के जेब की तलाशी लेने पर उसमें और 20 नोट बरामद हुई. सूचना पर कोतवाली के पीएसआइ विजय चव्हान वहां पहुंचे, जिसे हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है. उसने यह जाली नोट कहां लाया है, और कौन-कौन इन जाली नोटों के गोरखधंधे में लिप्त है, इस बारे में पुलिस जानकारी निकाल रही है.

Gold Rate
19 April 2025
Gold 24 KT 95,800 /-
Gold 22 KT 89,100 /-
Silver / Kg - 96,300 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement