खंडवा पुलिस ने लगाया शहर में ट्रैप
अमरावती। एमपी में चोरी प्रकरण में वाटेंड 2 आरोपियों को शुक्रवार की रात खंडवा पुलिस ने दस्तूर नगर परिसर में जाल बिछाकर पकड़ लिया. जिनसे देशी कट्टे के साथ 2 जिंदा कारतूस भी जब्त किये गये है. एमपी पुलिस की इस कार्रवाई से एक बार फिर शहर में अवैध शस्त्र तस्करी होने के तथ्य उजागर हुए है. आरोपी राजेश्वर बाजीराव राऊत (24, गजानन नगर, डाकी रोड, अकोला), पवन रामराव आरे (30, रामकृष्ण कालोनी, इंदौर) है.
चोरी के प्रकरण में थी तलाश
राजेश्वर व पवन ने मिलकर मध्यप्रदेश के खंडवा में कई घर चोरियों को अंजाम दिया है. दोनों आरोपी एमपी पुलिस को वांटेड थे. यह आरोपी शेगांव, अकोला रहने के बाद 22 जुलाई को ही अमरावती में आये थे. जिन्होंने 22 जुलाई को दस्तुर नगर के गोडबाबा मंदिर के पास एक मकान को 3200 रुपए किराये से लिया था. जिन्होंने स्वंय को बैंक रिकर्वरी करने वाले कर्मचारी बताया था. खंडवा पुलिस के पीएसआइ अनंत राज पुलिस कर्मियों के साथ शुक्रवार की सुबह यहां पहुंचे. किंतू दोनों आरोपी बाहर गये थे. पुलिस ने मकान मालिक से दोनों आरोपियों की जानकारी ली, जिन्हें कुछ नहीं बताने की बात कहकर वहां से निकल गये. शुक्रवार की रात 10 बजे पुलिस ने मकान के पास जाल बिछाया.
तलाशी में कट्टा व कारतूस
जैसे ही दोनों आरोपियों ने मकान का ताला खोला, उन्हें पुलिस ने दबोच लिया. उनकी तलाशी लेने पर 1 देशी पिस्तौल व 2 जिंदा कारतूस मिले. सूचना पर राजापेठ थानेदार एस.एस.भगत, क्राईम ब्रांच के पीआय आर.जी.देशमुख व पुलिस कर्मी घटनास्थल पहुंचे. खंडवा पुलिस ने कार्रवाई की जानकारी देने के बाद रवाना हो गये.