Published On : Fri, May 29th, 2015

अमरावती : पीडीएमसी में डाक्टर का सिर फोड़ा

Advertisement


3 डाक्टरों पर एफआइआर

29 PDMC
अमरावती। डा.पंजाबराव देशमुख वैद्यकिय महाविद्यालय (पीडीएमसी) इन दिनों कई विवादों से सुर्खियों में बना हुआ है, कभी डीन पद को लेकर तो कभी परीक्षा में फर्जीवाडा या फिर शिक्षण संस्था की कार्यकारणी रद्द प्रकरण से. लेकिन शुक्रवार को पीडीएमसी उस समय सुर्खियों में आ जब अस्पताल में कार्यरत एक डाक्टर से अन्य सहकारी डाक्टरों ने मारपीट कर सिर फोड़ दिया. इस मामले में गाडगे नगर पुलिस ने 3 डाक्टरों पर एफआइआर दर्ज किया है. सभी डाक्टर पीडीएमसी में नौकरी करते है.

मामूली बात पर झगड़ा
पीडीएमसी में कार्यरत डाक्टरों के निवास के लिए पी.जी.होस्टल बना हुआ है. इस होस्टेल में अन्य डाक्टरों के साथ डा.विवेक आदित्य गुप्ता (31, न्यु दिल्ली) भी रहते है. बुधवार की रात किसी बात पर डा.गुप्ता का डा. बादल टोनी के साथ शाब्दीक विवाद हुआ. इसी झगडे के कारण गुरुवार की दोपहर डा.टोनी समेत 3 डाक्टरों ने उससे गाली गलौच की, उसे जान से मारने की धमकी देकर टिफीन डब्बे से सिर पर वारकर घायल कर दिया. पुलिस ने शिकायत पर डा. टोनी के साथ डा. शंतनु देशमुख तथा डा. निकुंज मोदी के खिलाफ दफा 324, 504, 506 (ब), 34 के तहत मामला दर्ज किया.

Gold Rate
Thursday 09 Jan. 2025
Gold 24 KT 78,700 /-
Gold 22 KT 73,200 /-
Silver / Kg 91,200 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement