Published On : Sat, Jul 25th, 2015

अमरावती : पोकलैंड स्पेअर पार्ट के 2 चोर पकड़ाये

Advertisement


15 लाख के पार्ट जब्त  

25 nandgaon pet accused
अमरावती।
नांदगांव पेठ के पिपलझीरी से जेसीपी पोकलैंड के 15 लाख के स्पेअर पार्ट चोरी करने के मामले में नांदगांव पेठ पुलिस ने नाशिक से 2 चोरों को हिरासत में लिया है. आरोपी सुखपालसिंह सुखचैनसिंह संसोप (26, फतेगढ, अमृतसर) तथा विक्रमजीतसिंह जसवंतसिंह गुराये (25, सुखदासपुर, पंजाब) है. जिनसे पोकलैंड के स्पेअर पार्ट जब्त किये है. पिपलझीरी में भगवान चव्हान के पोकलैंड पर दोनों आरोपी ड्राइवर का काम करते थे. कुछ माह से दोनों को वेतन नियमित नहीं हो रहा था. इस कारण से दोनों उससे नाराज थे.

ड्राइवर बन गए चोर
वेतन ना मिलने के कारण दोनों ड्राइवर ने पोकलैंड का सामान चुराने का इरादा किया. मौका मिलते ही पोकलैंड से अतिमहत्वपुर्ण व मंहगे स्पेअर पार्ट निकालकर थैली में डालकर चुरा लिया. गुरुवार की सुबह इस बारे में पता चलते ही नांदगांव पेठ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. दोनों ड्राइवर फरार होने से उन पर संदेह व्यक्त किया. थानेदार अनिल किनगे ने तत्काल ही दोनों फरार आरोपियों को तलाशने अभियान चलाया. इस बीच मिली सूचना पर एक टीम नाशिक रवाना किया. यहां नाशिक से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिनसे स्पेअर पार्ट भी जब्त किये. इस कार्रवाई में पीआय किनगे के साथ जमादार गजानन बोरवाल, शे.रहीम व राठोड ने सहभाग लिया.

Gold Rate
Wednesday 12 March 2025
Gold 24 KT 86,400 /-
Gold 22 KT 80,400 /-
Silver / Kg 98,300 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement