Advertisement
नागपुरी गेट थाने में तनाव
अमरावती। राज्य में बीफ बैन के बावजूद सरेआम गौवंश मास की तस्करी हो रही है. इस क्रम में शनिवार को नागपुरी गेट के गुलजार नगर में मास से लदा ट्रक पुलिस ने पकड़ा. जिसके पश्चात थाने में एक विशेष समुदाय के लोग इकठ्ठा होने से तनाव निर्माण हो गया. शनिवार की रात 8 बजे गुलजार नगर की मस्जिद के पास मास से लदा ट्रक खड़ा है, ऐसी सूचना सीपी राजकुमार व्हटकर को मिली. सीपी ने तत्काल थानेदार दत्ता गावडे को जानकारी दी. पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर उसे हिरासत में लिया. ट्रक पकडने के विरोध में विशेष समुदाय के लोग वहां इकठ्ठा हो गये. जिन्होंने कार्रवाई का विरोध किया. जिन्हें पुलिस ने शांत किया.

File Pic