अमरावती। जिले के ग्रामीण भागों में मोबाइल शापी को निशाना बनाने वाले 2 शातिर चोर एलसीबी के हत्थे चढे है. इन आरोपियों ने वरुड में 2 मोबाइल शापी में सेंध लगाने की बात कबूली है, जिनसे 22 मोबाइल बरामद किये गये है. पकडे आरोपी सुनील उर्फ बादशाह देवराव शिववंशी (19, साप्ताहिक बाजार, वरुड) तथा शेख एजाज शेख मोहम्मद (35, काटोल) है. वरुड़ में 9 मई को टेभुरखेडा निवासी योगेश मगरेज की ओम मोबाइल शापी में किसी ने सेंध लगाकर 18 मोबाइल समेत 50 हजार का माल उड़ा लिया. जबकि 15 मई को वरुड परिसर में ही अंकुश दावडे व्दारा संचालित रिदम मोबाइल शापी में सेंध लगाकर किसी 28 मोबाइल चुरा लिये. इन दोनों प्रकरण में वरुड़ थाने में मामला दर्ज किया गया.
काटोल से गिरफ्तार
एलसीबी ने इस प्रकरण में सांइटीफिक तरीके से आरोपियों के बारे में सबूत इकठ्ठा किये. संदेह पर काटोल से शेख एजाज को हिरासत में लिया. जिसके निशानदेही पर सुनील को हिरासत में लिया. इन आरोपियों की घरों की तलाशी में 22 मोबाइल जब्त किये, जबकि अन्य मोबाइल उन्होंने बेच डाले है. पुलिस कस्टड़ी लेकर जल्द ही इन मोबाइल को जब्त करेगी.इन आरोपियों ने वरुड़, नागपुर, समेत अन्य जगह मोबाइल शापी में चोरियां करने की कबूली दी है. एसपी लखमी गौतम के मार्गदर्शन में पीआय हिरडेकर, एपीआय नागेश चतरकर, अरुण मेठे, मुलचंद भांबुरकर, मनोहर, चेतन दुबे, सचिन मिश्रा व सागर भटकर ने कार्रवाई में सहभाग लिया.