Published On : Mon, Jul 13th, 2015

अमरावती : एक और किसान ने की आत्महत्या

Advertisement

दर्यापुर (अमरावती)। कर्ज के बोझ, मौसम की मनमानी व सरकार से मिल रही नाउम्मीदी से परेशान तहसील के  एक और किसान ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 37 वर्षिय विलास विनायकराव गावंडे नामक यह किसान कलाशी गांव का रहने वाला है.

1.30 लाख कर्ज था
इस किसान पर जिला बैंक का 80 हजार व स्टेट बैंक नका 50 हजार का कर्ज था. खेती में लगातार नुकसान होने से अपने परिवार का पालन पोषण के लिए वह खेतों में दुसरे के खेतों में दिहाडी मजदूरी भी करने लगा था. लेकिन कर्ज और परिवार के पालन पोषण के की चिंता में इस किसान ने अपनी जान दे दी. घटना की जानकारी मिलते ही बाबाराव पाटील अरबट, डा. अभय गावंडे आदि ने उनके घर पंहुचकर परिजनों को सांत्वना दी. पुलिस ने लाश का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

इललौता सहारा चला गया
गांवडे के परिवार में बुढें माता पिता, पत्नी, 14 वर्ष का पुत्र 2 छोटी बहने व 3 छोटे भाई होने से इन सभी के सिर से सहारा छिन गया है. गांव वासी इस परिवार को मदद देने की गुहार लगा रहे है.

Gold Rate
16April 2025
Gold 24 KT 95,000/-
Gold 22 KT 88,400/-
Silver / Kg - 96,200/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Representational Pic

Representational Pic

Advertisement
Advertisement