दर्यापुर (अमरावती)। नारायण नगर निवासी अशोक होले के घर रविवार को हुई डकैती मामले में पुलिस एडी चोटी का जोर लगा रही है. पुलिस ने सोमवार को तीन संदेहस्पद युवकों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की. लेकिन कुछ कोई सुराग न लगने पर चेतावनी के साथ दोपहर में उन्हें छोड़ दिया. इसके अलावा इसी रविवार को दर्यापुर परिसर से चोरी हुई दो बाइक में से एक पुलिस को मुर्तिजापुर रोड के पास से बरामद हुई. जबकि दूसरी बाइक भी इससे कुछ ही दूर लावारिस मिली.
पुलिस को अंदेशा है कि पेट्रोल खत्म हो जाने के चलते चोर यह गाडियां जहां बंद हुई, वहीं फें क कर भाग गए. बाइक चोरी और डकैती इन दोनों घटनाओं का आपस में संबंध है या नहीं. इस दिशा में भी पुलिस जांच कर रही है. इस घटना में घायल होले और उनकी पत्नी अब तक सदमे में है. घायल होले पर निजी डाक्टरों द्वारा इलाज जारी है. इस तरह की घटनाएं शहर के माहौल को असुरक्षित कर रही है. पुलिस ने अपनी टीम मुर्तिजापुर भेजी है.
Representational Pic