अमरावती। मोदी सरकार के किसान, कामगार, जन विरोधी और देश विघातक निति के विरोध में शनिवार को सीटू के बैनर तले कम्युनिस्टों ने जेल भरों आंदोलन कर सैंकडों गिरफ्तारियां दी. महिलाओं समेत 110 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने डिटेन किया अच्छे दिन के नाम पर जनता को फासने वाली सरकार ने कामगारों को सामाजिक सुरक्षा खतरे में लाने का आरोप लगाने का भी जमकर निषेध किया गया.
कड़ी धूप भी बेअसर
नेहरु मैदान पर एकत्रित होकर सैकडों की संख्या में कार्यकर्ता राजकमल की ओर रवाना हुए. जैसे ही कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी और मांगों की घोषणाएं करना शुरु कर दी, वैसे ही पुलिस व्दारा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करना शुरु हो गया. 45 डिग्री तापमान में जिले के 14 तहसीलों से आये आंदोलनकर्ताओं के सामने कडी धूप भी बेअसर साबित हुई. कम्युनिस्टों ने 15 मांगों के लिए हाथों में लाल झंडे लेकर उन्हें पूर्ण करने की मांग की. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को डिटेन कर मुख्यालय ले जाया गया