Published On : Thu, Jul 23rd, 2015

अमरावती : तार चुराते तीन महिलाएं झुलसी


1 की मौत, 2 घायल
वलगांव के सती नगर की घटना  

23 Gumfa Jadhav
अमरावती।
11 केवी लाइन की तार तोडक़र चोरी का प्रयास कर रही 3 महिलाओं को करंट लग जाने झुलस गई. जिसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि अन्य 2 महिलाएं गंभीर रुप से घायल हो गई. यह घटना वलगांव के सती नगर में बुधवार की रात हुई, जो गुरुवार की सुबह प्रकाश में आयी. मृतक गुंफा निवृत्ती जाधव (40) है. जबकि घायल दिपा संतोष घोडे (35) तथा पींकी सुतरकर (30) है. तीनों अकोला जिले के रमाबाई आंबेडकर नगर निवासी है.

रात भर झाडियों में पड़ी रही महिला
पुलिस सूत्रों के अनुसार वलगांव से 4 किमी दूरी पर सती नगर क्षेत्र में बुधवार की रात 7 तीनों महिलाएं तार चुराने के इरादे से आयी. जिन्होंने तार कटर से 11 केवी लाइन की तार तोडने का प्रयास किया, तभी टुटा तार इन महिलाओं पर गिर पड़ा. जिसमें वह बुरी तरह झुलस गई. रात के अंधेरे में हुई इस दुर्घटना में यह महिलाएं अलग-अलग हो गई. बिजली के करंट से गुंफा जाधव की जगह पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दोनों घायल वहां से भाग निकाली. जिन्होंने फोन कर उसके परिजनों को खबर दी. सूचना पर परिजन वहां आये, किंतू रात के अंधेरे में उन्हें लाश नहीं मिली. गुरुवार की सुबह गुंफा की लाश दिखाई देने से गांव में बवाल मच गया. सूचना पर वलगांव पुलिस घटनास्थल पहुंचे. उसके परिजनों ने गुंफा की पहचान की. जिससे उक्त घटना सामने आयी. पुलिस ने पंचनामा कर लाश को जिला अस्पताल में भिजवाया. अन्य दो महिलाएं अकोला में इलाज ले रही है. पुलिस जल्द ही इस क्रम में तार चोरी के प्रयास में संबंधित मामला दर्ज करने वाली है.

Gold Rate
Monday 02 March 2025
Gold 24 KT 85,200 /-
Gold 22 KT 79,200 /-
Silver / Kg 94,400 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement