अमरावती। यहां के भिम नगर में निवासी राजेंद्र रघुपति इंगोले (36) ने सोमवार की दोपहर घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. राजेंद्र सेंट्रीग काम मजदूर था. सोमवार को उसकी पत्नी काम पर गई थी, जबकि दोनों बेटियों को किराणा सामान लाने के लिए बाहर भेजा था. इस दौरान वह घर में अकेला था. घर कोई न होने का फायद उठाकर उसने मकान की छत को रस्सी लगाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना की सूचना पर गाडगे नगर पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. उसने आत्महत्या क्योकि इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आयी है.
ऐसा ही एक मामला मोर्शी के येरला ग्राम निवासी रवि बाबाराव चरपे (29) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रवि की तबियत कई दिनों से खराब थी. वह विवाहित था. उसकी पत्नी मायके गयी हुई है. जिससे वह सोमवार की दोपह घर में अकेला था. इस दौरान उसने छत को रस्सी लगाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना की सूचना पर मोर्शी पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दी. उसकी आत्महत्या का कारण ज्ञात नहीं हुआ है.
Representational pic