Published On : Tue, Jul 14th, 2015

अमरावती : 2 माह से नहीं मिला मजदूरों को वेतन

Advertisement

भुखमरी की नौबत  

13 Majdur
अमरावती।
मोर्शी तहसील के नेरपिंगलाई ग्राम में रोजगार गारंटी योजना अतर्गत सडक़ निर्माण का कार्य शुरु है, किंतू यहां कार्यरत सैकडों मजदूरों को पिछले 2 माह से वेतन नहीं मिल पाया है, जिससे उन पर भूखमरी की नौबत आन पड़ी है. दो माह से वेतन ना होने से परिवार पालन कठीन हो गया है. मोर्शी पंचायत समिति के खंडविकास अधिकारी के माध्यम से चलाए जा रहे इस काम में अधिकारियों की लापरवाही व दुर्लक्ष से मजदूरों को समय पर वेतन नहीं मिला है, इन मजदूरों को तत्काल 2 माह का मेहनताना देने की मांग करते विधायक एड यशोमती ठाकुर की अगुवाई में मजदूरों ने जिलाधिकारी किरण गित्ते को ज्ञापन दिया.

नाम के मस्टर नहीं भेजे
मजदूरों ने बताया कि डेढ वर्षो से नेरपिंगलाई में रोजगार गारंटी योजना के तहत सैकड़ों मजदूर सडक निर्माण का कार्य कर रहे है, जिन्हें अप्रैल 2015 तक नियमित वेतन भी मिलते आया है, लेकिन मई व जुन माह में  सैकड़ों मजदूरों के मस्टर पंस से सचिव को नहीं मिल पाने से इन वेतन को रोक दिया गया है. बार-बार कार्यालय के चक्कर काटने के बावजूद भी उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा है. अधिकारियों की कोताही से मजदूरों को परेशानी उठानी पड़ रही है. उन पर आर्थिक संकट आन पड़ा है. जिससे परिवार का निवाह करना मुश्किल हो रहा है. तत्काल वेतन देने के लिए उन्होंने पालकमंत्री प्रवीन पोटे से भी शिकायत की है. इस समय चंद्रशेखर राऊत, सुषमा डेहनकर, वंदना भेले, अक्षय बेले,नामदेव कोठे, प्रफुल शेडे, इमरान खान, मंगेश राऊत, समेत अन्य उपस्थित थे.

Gold Rate
21 April 2025
Gold 24 KT 96,700 /-
Gold 22 KT 89,900 /-
Silver / Kg 96,800 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement