नागपूर– लॉकडाउन के कारण लोगों का रोजगार बंद हो गया है. शहर में भी हजारों की तादाद में घरकाम करनेवाली महिलाओ का भी जीवन मरण का आज प्रश्न निर्माण हो गया है.
पांढराबोडी में मनपा द्वारा कुछ परिसर सील किए जाने की वजह से यह महिलाएं काम पर नही जा पा रही थी. जिसके कारण कुछ महिलाओ ने विधायक परिणय फुके के घर पर जाकर उनसे परिसर में लगी पाबंदी को लेकर बात की. इस दौरान कुछ महिलाएं नाराज भी दिखाई दी.
इस बारे में विधायक परिणय फुके से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की महिलाएं काम पर नही जा पा रही थी. जिसके कारण वो मुझसे मिलने आयी थी. उनके आने के बाद इस मामले को लेकर पुलिस निरीक्षक से बात की गई ,लेकिन उन्होंने इसमें कुछ भी करने में असमर्थता जताई. क्योंकि इस समय इसे हटाया नही जा सकता.