– चुनाव प्रक्रिया आज बुधवार से शुरू
नागपुर – राज्य सहकारी चुनाव प्राधिकरण ने राज्य में 281 कृषि उपज मंडी समितियों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. 31 दिसंबर 2022 के बाद चुनाव के लिए पात्र बाजार समितियों के चुनाव अगले साल 29 जनवरी को होंगे। कृषि उपज मंडी समितियों की चुनाव प्रक्रिया बुधवार (7 तारीख) से शुरू होगी। प्राधिकरण के आयुक्त ने बताया कि मतदान 29 जनवरी 2023 को होगा और मतगणना 30 जनवरी 2023 को होगी.
बाजार समितियों के निर्वाचन हेतु बाजार क्षेत्र में कार्यरत प्राथमिक कृषि ऋण संस्थाओं, बहुउद्देश्यीय सहकारी समितियों एवं ग्राम पंचायतों के सदस्य मतदाता होने के कारण संबंधित जिला उप पंजीयक, सहकारी समिति एवं समूह विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि इन सदस्यों की सूची 27 सितंबर 2022 तक जिला चुनाव अधिकारी को सौंपे।
हाईकोर्ट बॉम्बे, बेंच बेंच औरंगाबाद, नागपुर और मुंबई में बड़ी संख्या में याचिकाएं दायर की गईं। इसी के तहत हाईकोर्ट ने श्रीरामपुर, रहाटा, जाफराबाद, भोकरदान, वासमत और धारूर कृषि उपज मंडी समितियों की चुनाव प्रक्रिया को एक निर्धारित अवधि में पूरा करने का आदेश दिया था. इसके अनुसार इन मार्केट कमेटियों की वोटिंग और काउंटिंग क्रमश: 18 दिसंबर और 19 दिसंबर 2022 को होगी.
संभावित वैकल्पिक कार्यक्रम
चुनाव अधिकारी द्वारा चुनाव की घोषणा : 23 दिसंबर
उम्मीदवारी दाखिल करने की अवधि: 23 से 29 दिसंबर
उम्मीदवारी वापस लेना : 2 से 16 जनवरी 2022
उम्मीदवारों की अंतिम सूची: 17 जनवरी
मतदान: 29 जनवरी
परिणाम घोषणा : 30 जनवरी