Advertisement
मोटवानी अध्यक्ष भोजवानी महासचिव
नागपुर, विश्व सिंधी सेवा संगम के महाराष्ट्र के अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने पूर्व नागपुर युवा महिला टीम की घोषणा की।।श्रीमती करिश्मा मोटवानी इस टीम की पालक होंगी।अध्यक्ष पद पर श्रीमती धुर्वी मोटवानी महासचिव पद पर खुशबू भोजवानी को मनोनीत किया गया।उपाध्यक्ष द्वय भाव्या भोजवानी और सोनम ठाकुर कोषाध्यक्ष नंदिनी केवलरमानी, प्रचार प्रमुख प्रियल तनवानी।
कार्यकारणी सदस्य रश्मि मोटवानी,नेहा भागवानी,सोनिया तनवानी, पिंकी बालानीऔर कृतिका मोटवानी मनोनीत की गई है।।मोटवानी ने सभी का अभिनंदन कर सिंधी समाज की सेवा सिंधी बोली को बढ़ावा और सिंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए संकल्प लेने को कहा है।।पालक श्रीमती करिश्मा मोटवानी ने कहा युवा टीम समाज के लिए बेहतरीन कार्यक्रम करेगी।