Published On : Tue, Dec 19th, 2017

बनातवाला स्कूल में 20 से वार्षिक-उत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह


नागपुर: मनपा की टेका नाका, हबीब नगर स्थित जी एम बनातवाला इंग्लिश अप्पर प्राइमरी एंड हाई स्कूल में 20 से त्रिदिवसीय एनुअल सोशल गैदरिंग व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर राज्य के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े बतौर प्रमुख के रूप में उपस्थित रहेंगे व कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमहापौर दीपराज पारडीकर करेंगे।

बुधवार 20 दिसम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रदर्शनी, 21 दिसंबर को संगीत संध्या व पुरस्कार वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक बनातवाला स्कूल के मुख्याध्यापक धैर्यशील वाघमारे, अप्पर प्राइमरी के प्राचार्य इस्राइल खान, आठवीं की छात्रा द्वय अनशारा मुनिबा व सानिया परवीन के अनुसार आशी नगर ज़ोन की सभापति भाग्यश्री कानतोड़े,मनपा शिक्षण समिति प्रमुख दिलीप दिवे, बसपा नेता मोहम्मद जमाल,उपायुक्त रंजना लाडे, नगरसेवक मोहम्मद इब्राहिम, वार्ड अधिकारी विजय हुमने, नगरसेवक जितेंद्र घोडेस्वार, शिक्षणाधिकारी संध्या मेडपल्लीवार, वैशाली नारनवरे, शिक्षक नेता राजेश गवरे, नगरसेविका वंदना चांदेकर, देवराव मांडवकर,पूर्व नगरसेवक असलम खान मुल्ला,परवीन सिद्दिकी, व्यवस्थापन समिति प्रमुख मोहम्मद ज़ाकिर,सीमा खोब्रागडे, हाजी मुस्ताक उर्फ बेचू सेठ प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के सफलतार्थ मालविंदर कौर लाम्बा, फ़रीदा दरगाही, कविता चेलानी, फरज़ाना जमाल, शहनाज़ परवीन, अरशद अंजुम,रज़िया शाहीन,रशिदा शेख,भावना बजाज सक्रिय है।

Advertisement

Gold Rate
Tuesday 28 Jan. 2025
Gold 24 KT 80,300 /-
Gold 22 KT 74,700 /-
Silver / Kg 90,600 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above