Advertisement
नागपुर: केंद्र सरकार ने शनिवार को विविध संसदीय समितियो की घोषणा की। कोयला एवं इस्पात संसदीय समिति में राज्यसभा सांसद पद्मश्री डॉ विकास महात्मे की नियुक्ति की गई हैं। जबलपुर के सांसद राकेश सिंह को इस समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं।
समिति में लोकसभा और राज्यसभा के 28 सांसदों की नियुक्ति की गई हैं। समिति का मुख्य कार्य संबंधित मंत्रालय के विभिन्न और आवश्यक विषयों का गहन अध्ययन कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करना होता हैं।
उल्लेखनीय हैं कि सांसद डॉ महात्मे इससे पहले स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सबंधी, रेलवे सलाहकार,ओबीसी कल्याण ,अधीनस्थ विधान सबंधी समिति और भारतीय नर्सिंग काउंसिल में कार्य कर चुके हैं। डॉ महात्मे को हाल ही में केंद्र सरकार ने एम्स नागपुर में भी सदस्य नियुक्त किया हैं।
कार्यकर्ताओ ने डॉ महात्मे का स्वागत कर शुभकामनाएं दीं।