3 की बजाए वसूल रहे हैं 5 रुपए, मेडिकल प्रशासन मौन
नागपुर: अनगिनत समस्याओं से घिरा मेडीकल हॉस्पिटल प्रशासन मरीजों के साथ साथ अब उनके परिजनों, रिश्तेदारो को भी परेशान कर रहा है. नागपुर के मेडिकल हॉस्पिटल में पार्किंग स्टैंड पर कई महीनों से लूट मची हुई है. लेकिन मेडीकल प्रशासन मौन होकर यह सब देख रहा है. यहाँ पर ट्रामा सेंटर और मुख्य गेट के सामने दो पार्किंग स्टैंड हैं, जहां पर पर्ची पर 3 रुपए गाडी स्टैंड का रेट दिया गया है. जबकि सभी वाहनचालकों से 3 रुपए की बजाए 5 रुपए वसूल किए जाते हैं. दिनभर में यहां हजारों गाड़ियां पार्क की जाती है. जिनसे महीनें में लाखों रुपए वसूल किए जाते हैं. इन रुपयों में 2 रुपए जो एक्स्ट्रा लिया जा रहा है. उसका कोई भी हिसाब नहीं दिया जा रहा है. खास बात यह है कि यहां रिश्तेदारों के लिए पास वाली भी कोई सुविधा नहीं है. अगर किसी का कोई भी मरीज यहां पर भर्ती है. अगर उसे मरीज की दवाई लेने के लिए भी बाहर जाना पड़े तो वो जितनी बार भी जाएगा उसे हर बार 5 रुपए ही देना पड़ता है. वाहनचालकों से 3 रुपए की बजाए 5 रुपए लेने को लेकर वाहनचालकों के साथ स्टैंड के कर्मियों के साथ रोजाना बहस भी होती रहती है. लेकिन किसी भी तरह का कोई भी असर स्टैंड के संचालक पर नहीं हुआ. वाहनचालकों की शिकायत पर स्टैंड के संचालक से बात करने के लिए कर्मी से बात की गई लेकिन उसने संचालक और मैनेजर का मोबाइल नंबर देने से मना कर दिया. याद रहे कि कुछ वर्ष पहले मेयो हॉस्पिटल के पार्किंग में भी इसी तरह की समस्या थी. जहां पर स्टैंड कर्मी ने वाहनचालक को हथियार से जख्मी भी कर दिया था.
पार्किंग स्टैंड की लूट की जानकारी के बारे में जब हॉस्पिटल के डीन डॉ. अभिमन्यु निसवाड़े से संपर्क किया गया तो उन्होंने व्यवस्तता का हवाला देते हुए फ़ोन काट दिया. जबकि उन्हें इसके लिए संदेश भी भेजा गया था.