Published On : Mon, Nov 27th, 2017

गुजरात चुनाव: राष्ट्रवादी ताकतों को वोट नहीं देने की अपील करने वाले आर्क बिशप को मिला नोटिस

Advertisement

चुनाव आयोग ने गांधीनगर के प्रधान पादरी (आर्कबिशप ) को नोटिस जारी किया है । आर्चबिशप ने ईसाई समुदाय को पत्र लिखकर उनसे अपील की थी कि वे गुजरात विधानसभा चुनाव में देश को ‘‘राष्ट्रवादी ताकतों’’ से बचाएं । ईसाइयों को संबोधित पत्र जारी करते हुए आर्चडायोसीज ऑफ गांधीनगर के प्रधान पादरी (आर्कबिशप ) थॉमस मैक्वान ने पिछले हफ्ते समुदाय के सदस्यों से अपील की थी कि वे देश को ‘‘राष्ट्रवादी ताकतों’’ से बचाएं, क्योंकि अल्पसंख्यकों में बढ़ती ‘‘असुरक्षा की भावना’’ के बीच इसका ‘‘लोकतांत्रिक तानाबाना’’ दांव पर है ।

गुजरात के राजनीतिक हलकों में इस अपील को सत्ताधारी भाजपा के खिलाफ वोट का परोक्ष अपील माना जा रहा है। गांधीनगर के कलक्टर और जिला चुनाव अधिकारी सतीश पटेल ने भाषा को बताया कि चुनाव आयोग ने मीडिया की खबरों का संज्ञान लेने के बाद नोटिस जारी किया है और पादरी से कहा है कि वे ऐसा पत्र जारी करने के पीछे की अपनी मंशा साफ करें ।

पटेल ने आज कहा, ‘‘हमने प्रधान पादरी को एक नोटिस जारी किया है और मीडिया में काफी प्रचारित हुए पत्र के पीछे की उनकी मंशा साफ करने को कहा है । हमने उन्हें जवाब देने के लिए कुछ वक्त दिया है । हम अपने जवाब के आधार पर भविष्य के कदम पर फैसला करेंगे ।’’ उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि पत्र का मकसद ऐसे समय में अल्पसंख्यक समुदाय को ‘‘भ्रमित’’ और गुमराह करना था जब राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है । पटेल ने कहा, ‘‘हम समझते हैं कि पत्र ऐसे समय में वोटरों को गुमराह करने और अल्पसंख्यक समुदाय को भ्रमित करने के लिए था जब आदर्श आचार संहिता लागू है । ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए ।’’

Advertisement
Wenesday Rate
Saturday 28 Dec. 2024
Gold 24 KT 76,600/-
Gold 22 KT 71,200/-
Silver / Kg 82,200/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement